कचौड़ी-समोसों की तरह बिक रही हैं महिंद्रा की कारें, मुनाफा इतना कि जानकर होगी हैरानी

महिंद्रा की कारों को भारतीय ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि लंबी वेटिंग के बावजूद ग्राहकों की कतार इन वाहनों के लिए लगी हुई है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि पिछली तिमाही में कुल मुनाफा 2,348 करोड़ रुपये रहा।

Mahindra Thar

2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 2,348 करोड़ रुपये रहा।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा कारों की बंपर बिक्री जारी
  • प्रॉफिट 2,348 करोड़ रुपये पहुंचा
  • ग्राहकों को मिल रही लंबी वेटिंग

Mahindra And Mahindra Net Profit: महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी (जुलाई-सितंबर) तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ छह प्रतिशत बढ़कर 2,348 करोड़ रुपये रहा। कंपनी का पिछले साल समान अवधि में शुद्ध लाभ 2,209 करोड़ रुपये रहा था। एमएंडएम की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में राजस्व सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 34,436 करोड़ रुपये हो गया।

सालाना रेवेन्यू 18,869 करोड़

एमएंडएम के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अनीश शाह ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि टेक महिंद्रा के लिए यह तिमाही कठिन रही, लेकिन कंपनी अब कारोबार में बदलाव लाएगी। मोटर वाहन उद्योग में दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व सालाना आधार 20 प्रतिशत बढ़कर 18,869 करोड़ रुपये रहा।

शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़ा

उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कारोबार में कंपनी ने ओजा, स्वराज टारगेट और नया स्वराज के दम पर अपनी बाजार हिस्सेदारी में 150 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है। कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में सालाना आधार पर 18 प्रतिशत अधिक 2,12,078 वाहन बेचे। एक साल पहले की समान अवधि में 1,79,673 वाहन बेचे थे। कंपनी का एकल आधार पर दूसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 67 प्रतिशत बढ़कर 3,452 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,068 करोड़ रुपये था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited