क्या इलेक्ट्रिक थार भी शोकेस करने वाली है महिंद्रा? 15 अगस्त को हो जाएगा खुलासा

Mahindra Automotive 15 अगस्त को नए पिकअप ट्रक से पर्दा हटाने वाली है और यहां कई अन्य वाहन भी शोकेस किए जा सकते हैं। अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि नई महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक भी यहां पेश की जा सकती है।

Mahindra Thar RWD Gets New Badge

महिंद्रा और भी कई कॉन्सेप्ट वाहनों से पर्दा इसी तारीख को हटा सकती है।

मुख्य बातें
  • आने वाली है नई थार इलेक्ट्रिक?
  • 15 अगस्त को साफ हो जाएगा सब
  • स्कॉर्पियो पिकअप ट्रक से हटेगा पर्दा

Mahindra Thar Electric: महिंद्रा 15 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन में बिल्कुल नए पिकअप ट्रक से पर्दा हटाने वाली है। संभवतः ये महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर आधारित होगा। दिलचस्प है कि महिंद्रा की आगामी 5 दरवाजों वाली थार को भी इसी आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी कर दिया है जिसमें नए पिकअप ट्रक की झलक देखने को मिली है। इसके अलावा महिंद्रा और भी कई कॉन्सेप्ट वाहनों से पर्दा इसी तारीख को हटा सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा के आगामी वाहनों में नई थार इलेक्ट्रिक भी शोकेस की जा सकती है जिसकी जानकारी ताजा मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई है।

लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी

एचटी ऑटो की मानें तो इस पिकअप का कोडनेम जेड121 है जिसे स्टैंडर्ड स्कॉर्पियो एन एसयूवी के मुकाबले लंबा व्हीलबेस दिया गया है। बढ़े हुए व्हीलबेस से इस पिकअप में कार्गो के लिए काफी जगह मिलेगी, इसकी मदद से ज्यादा सामान एसयूवी में लोड हो पाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कॉर्पियो क्लासिक का व्हीलबेस 2,600 मिमी है, ऐसे में नए पिकअप को 3,000 से ज्यादा व्हीलबेस मिल सकता है। कॉन्सेप्ट वाहन इसके प्रोडक्शन मॉडल की परछाई होगा और लॉन्च के समय संभवतः सिर्फ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आएगा।

ये भी पढ़ें : 2023 Tata Safari के केबिन की फोटोज आई सामने, अंदर से लग रही लैंड क्रूजर जैसी

किसी भी सड़क के लिए तैयार!

फिलहाल महिंद्रा ने इस गाड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि ये किसी भी सड़क पर जाने नहीं हिचकिचाएगी। इस वाहन के डिजाइन को डबल कैब बॉडी स्टाइल पर तैयार किया गया है, इसके अलावा अगले हिस्से में दमदार ग्रिल, ऑफरोडिंग के लिए तैयार टायर्स और बड़े साइज के पहिये दिए जाएंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कॉन्सेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल ग्लोबल मार्केट में 2025 तक लॉन्च किया जाएगा और इसे 2-व्हील ड्राइव के साथ 4-व्हील ड्राइव सिस्टम में भी पेश किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited