अब तक की सबसे सस्ती Mahindra XUV700 लॉन्च को तैयार, नया बेस वेरिएंट

ताजा रिपोर्ट में सामने आया है कि Mahindra जल्द ही XUV700 का नया बेस वेरिएंट लॉन्च करने वाली है जिसका नाम MX (E) होगा. फिलहाल देश में इस एसयूवी की जोरदार डिमांड जारी है और नया वेरिएंट इसमें बड़ा इजाफा करेगा.

इस वेरिएंट की जगह MX और AX3 के बीच की होगी और ये पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बीच की जगह घेरेगा.

Mahindra XUV700 New Base Variant: भारतीय मार्केट में लॉन्च के बाद से ही महिंद्रा एक्सयूवी700 भारी डिमांड में चल रही है और लंबे वेटिंग लिस्ट ग्राहकों को दी जा रही है. अब रिपोर्ट्स में सामने आया है कि महिंद्रा इस एसयूवी का सबसे सस्ता वेरिएंट एमएक्स -ई- लॉन्च करने वाली है जो इस रेंज का बेस वेरिएंट होगा. इस वेरिएंट की जगह एमएक्स और एएक्स3 के बीच की होगी और ये पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बीच की जगह घेरेगा. कंपनी नए वेरिएंट के साथ 2.0-लीटर 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देने वाली है जो 200 बीएचपी ताकत और 380 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

Mahindra XUV700

फीचर्स में खामोशी से किए बदलाव

कंपनी 1 अप्रैल 2023 से लागू होने वाले नए ईंधन नियमां बीएस6 फेज 2 और आरडीई के अनुकूल बनाने के लिए जल्द ही अपने सभी कारों को अपग्रड करने वाली है. कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने खामोशी से ग्राहकों के बीच पॉपुलर एक्सयूवी700 के फीचर्स में कई सारे बदलाव किए हैं. वाहन निर्माता ने इस एसयूवी का ब्रोशर अपडेट किया है जहां पूरे लाइनअप के चुनिंदा वेरिएंट्स में कुछ फीचर्स जोड़े गए हैं, वहीं कुछ फीचर्स इससे हटा लिए गए हैं.

End Of Feed