Mahindra की नई XUV 3X0 देती है तगड़ा माइलेज, दिखने में XUV700 का बेबी

New Mahindra XUV 3X0 Mileage: महिंद्रा ने भारत में अपनी नई एक्सयूवी 3एक्स0 लॉन्च कर दी है जो दिखने में महिंद्रा एक्सयूवी700 का बेबी लग रही है। अब कंपनी ने नई एसयूवी के माइलेज की जानकारी उजागर कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है।

इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • Mahindra XUV 3X0 देगी इतना माइलेज
  • डीजल वेरिएंट में सबसे ज्यादा चलेगी कार
  • 7.49 लाख शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
New Mahindra XUV 3X0 Mileage: महिंद्रा ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार भारतीय मार्केट में नई एक्सयूवी 3एक्स0 एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस नई कार के साथ तीन इंजन विकल्प दिए हैं जिनमें 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल हैं। कंपनी ने दोनों टर्बो पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया है, वहीं डीजल इंजन को 6-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिला है।

माइलेज में जोरदार

एसयूवी का 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.89 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ इसका माइलेज 17.96 किमी/लीटर रह जाता है। 1.2-लीटर टी-जीडीआई टर्बो पेट्रोल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.1 किमी/लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 18.2 किमी/लीटर माइलेज देता है। 1.5-लीटर डीजल इंजन की बात करें तो इसका मैनुअल वेरिएंट 20.6 किमी/लीटर और एएमटी वेरिएंट सबसे ज्यादा 21.1 किमी/लीटर तक माइलेज देता है।
End Of Feed