होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

आनंद महिंद्रा की पुरानी यादें ताजा कर गई ये नई SUV, बोले “ओल्ड इज क्लियरली गोल्ड”

Anand Mahindra ने Twitter पर 2002 की पुरानी फोटो शेयर करते हुए नई जनरेशन Scorpio Classic की ताबड़तोड़ बुकिंग पर खुशी और आश्चर्य दोनों जताया है. उन्होंने ट्वीट में कहा कि पुरानी चीजें असल में खरा सोना होती हैं.

Anand Mahindra Shared 2002 Scorpio ImageAnand Mahindra Shared 2002 Scorpio ImageAnand Mahindra Shared 2002 Scorpio Image

िं्रा को स्कर्िय एन और स्कर्पियो ्लासिक एसूवी की जोरदार बुकिंग िल रही है

मुख्य बातें
  • जोरदार फीचर्स से लैस है स्कॉर्पियो क्लासिक
  • 11.99 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
  • दोनों नई स्कॉर्पियो की जोरदार बुकिंग जारी है

Mahindra Scorpio Classic Bookings: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की ताबड़तोड़ बुकिंग का सिलसिला उसी समय शुरु हो गया था जब ये लॉन्च हुई थी. सिर्फ और सिर्फ 1 मिनट में 25,000 ग्राहकों ने ये प्रीमियम एसयूवी बुक की थी और 30 मिनट में ये आंकड़ा बढ़कर 1 लाख तक पहुंच गया था. अब भी महिंद्रा को स्कॉर्पियो एन और स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी की जोरदार बुकिंग मिल रही है जिसे देख आनंद महिंद्रा ने अपने ही तरीके से तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर ये जानकारी साझा की है जहां स्कॉर्पियो की बढ़ते क्रम में बुकिंग का आंकड़ा सितंबर में सभी कारों से ज्यादा रहा है. इस ट्वीट में उन्होंने 2002 में लॉन्च हुई पहली स्कॉर्पियो की फोटो शेयर की है और लिखा है ओल्ड इज क्लियरली गोल्ड.

संबंधित खबरें

आनंद महिंद्रा को याद आए पुराने दिन

संबंधित खबरें

आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विट में लिखा, “सितंबर 2022 हमारे लिए काफी अच्छा साबित हुआ है. लेकिन उम्मीदों से इतर जो चौंकाने वाली बात है वो पिछले महीने सभी कारों से ज्यादा महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को मिली अब तक की सबसे ज्यादा इंक्रीमेंटल बुकिंग है. इसे देख मुझे पुराने दिन याद आ गए जब 2002 में पहली बार स्कॉर्पियो को लॉन्च किया गया था. ओल्ड इज क्लियरली गोल्ड.” फिलहाल कंपनी की ओर से बुकिंग के सटीक आंकड़े की जानकारी नहीं मिल पाई है.

संबंधित खबरें
End Of Feed