Mahindra Scorpio N को मिला डार्क अपडेट, 19.19 लाख में लॉन्च हुआ कार्बन एडिशन, मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 2022 में लॉन्च किया गया था और भारत में इस कार को लॉन्च हुए 2 साल से ज्यादा समय हो चुका है। इस दौरान महिंद्रा की इस पॉपुलर SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसी बात का जश्न मनाते हुए कंपनी ने स्कॉर्पियो एन का नया कार्बन एडिशन भारत में लॉन्च किया है। इस SUV को भारत में 19.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है।

Mahindra Scorpio N को मिला डार्क अपडेट
Mahindra Scorpio N Carbon Edition: महिंद्रा स्कॉर्पियो एन, भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली SUVs में से एक है। हाल ही में स्कॉर्पियो एन के नाम एक नई उपलब्धी जुड़ गई है। महिंद्रा स्कॉर्पियो एन को 2022 में लॉन्च किया गया था और भारत में इस कार को लॉन्च हुए 2 साल से ज्यादा समय हो चुका है। इस दौरान महिंद्रा की इस पॉपुलर SUV की 2 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। इसी बात का जश्न मनाते हुए कंपनी ने स्कॉर्पियो एन का नया कार्बन एडिशन भारत में लॉन्च किया है। इस SUV को भारत में 19.19 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। आइये जानते हैं स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिलते हैं।
स्कॉर्पियो एन पर चढ़ा मैटेलिक ब्लैक
स्कॉर्पियो एन के कार्बन एडिशन में प्रमुख रूप से कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं। स्कॉर्पियो एन के कार्बन एडिशन को मैटेलिक ब्लैक रंग में पेश किया गया है। इसके साथ ही कार की विंडो लाइन और ग्रिल पर आपको ब्लैक क्रोम एलिमेंट मिलता है और रूफ रेल भी काले रंग की है, जिसे गल्वानो डिजाइन में पेश किया गया है। इसके साथ ही कार के एलॉय व्हील्स भी आपको काले रंग के मिलते हैं और यह डार्क ट्रीटमेंट कार के इंटीरियर में भी मौजूद है। स्कॉर्पियो एन का कार्बन एडिशन Z8 और Z8 L वेरिएंट्स पर आधारित है।
यह भी पढ़ें: KTM 390 Duke की कम हो गई कीमत, खरीदने पर अब बचेंगे इतने पैसे
इंजन में कुछ बदला?
स्कॉर्पियो एन के कार्बन एडिशन को सिर्फ 7 सीटर ऑप्शन में ही ऑफर किया जाएगा जबकि Z8 और Z8 L वेरिएंट्स को 7 सीटर के साथ-साथ 6 सीटर ऑप्शन में भी ऑफर किया जाता है। इंजन की बात करें तो स्कॉर्पियो एन कार्बन एडिशन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है। स्कॉर्पियो एन के कार्बन एडिशन को 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन ऑप्शंस के साथ ही पेश किया जाएगा। 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ 200bhp और 370nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के साथ यह 200bhp और 380nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 2.2 लीटर का डीजल इंजन 172bhp और 370nm का टॉर्क जनरेट करता है जबकि ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के साथ यह 400nm तक का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

वित्त वर्ष 24-25 में बिके रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक वाहन, पिछले साल के मुकाबले 21% ज्यादा

सावधान! एक्सप्रेसवे और हाईवे पर बढ़ेगा टोल, कीमतों में इतना होगा इजाफा

Maruti Suzuki की कारें हुईं महंगी, 62000 रुपये तक बढ़ी कीमत, पैसे बचाने का यह है आखिरी दिन

अब भारतीय सेना का साथ देगी ‘गुरखा’, 4x4 समेत इन फीचर्स से है लैस

जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited