Mahindra Scorpio N की कीमत में हुई बड़ी बढ़ोतरी, जानें कितनी महंगी हुई एसयूवी

स्कॉर्पियो एन के जेड4 डीजल मैनुअल 4डब्ल्यूडी 7एस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 81,000 रुपये का इजाफा हुआ है। अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.76 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 24.53 लाख रुपये तक जाती है।

एसयूवी के सबसे सस्ते पेट्रोल वेरिएंट के दाम 52,199 रुपये बढ़ाए गए हैं

मुख्य बातें
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो की कीमत बढ़ी
  • 81,000 रुपये तक हुई बढ़ोतरी
  • भारत में ग्राहकों के बीच पॉपुलर

Mahindra Scorpio N Price Hike: महिंद्रा की स्कॉर्पियो एन भारतीय मार्केट में सुपरहिट चल रही है और अब कंपनी ने इस एसयूवी की कीमत में बड़ी बढ़ौतरी की है। स्कॉर्पियो एन के जेड4 डीजल मैनुअल 4डब्ल्यूडी 7एस वेरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 81,000 रुपये का इजाफा हुआ है। इसके अलावा सबसे कम दाम जेड8एल डीजल एटी 2डब्ल्यूडी 7एस के बढ़ा है जो 1,995 रुपये है। एसयूवी के सबसे सस्ते पेट्रोल वेरिएंट के दाम 52,199 रुपये बढ़ाए गए हैं। अब इस एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 13.76 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 24.53 लाख रुपये तक जाती है।

संबंधित खबरें

जोरदार है नई स्कॉर्पियो का मुकाबला

संबंधित खबरें

महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो एन को अर्बन एसयूवी कहा है जो बिल्कुल नए सिरे से तैयार की गई है और इसके साथ सबकुछ नया दिया गया है। नई जनरेशन मॉडल का एक्सटीरियर और इंटीरियर मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल नया है। मुकाबले पर नजर डालें तो भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, ह्यून्दे क्रेटा और ह्यून्दे एल्कजार जैसी कारों से होने वाला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed