Mahindra Scorpio N ने किया एक और कमाल, सेफ्टी के लिए भी जीता ग्राहकों का दिल

Mahindra की हालिया लॉन्च New Generation Scorpio N की डिमांड मार्केट में इतनी ज्यादा है कि इसके कुछ मॉडल्स पर ग्राहकों को 2 साल तक की वेटिंग दी जा रही है. अब Global NCAP ने Crash Test में SUV को 5-Star Safety Rating दी है.

हा महिद्र कॉि स् कि

मुख्य बातें
  • स्कॉर्पियो एन को 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
  • ग्लोबल एनकैप ने माना सेफ है एसयूवी
  • मार्केट में इस कार की जबरदस्त डिमांड
Mahindra Scorpio N Global NCAP Safety Rating: महिंद्रा ने कुछ समय पहले मार्केट में बिल्कुल नए अवतार में स्कॉर्पियो एन लॉन्च की है जिसके लिए लंबा वेटिंग पीरियड ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसकी डिमांड पहले से जोरदार है और अब इस एसयूवी ने एक और कारनामा कर दिखाया है. हाल में ग्लोबल एनकैप ने नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का क्रैश टेस्ट किया है जिसमें ये एसयूवी पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने में कामयाब रही है. सुरक्षा के लिए मिली पूरी 5-सितारा रेटिंग के अंतर्गत वयस्कों के लिए इस एसयूवी को 34 में से 29.25 अंक और बच्चों की सुरक्षा के निए 49 में से कुल 28.93 अंक मिले हैं. बच्चों की सेफ्टी के मामले में इसे 3-स्टार रेटिंग मिली है.
संबंधित खबरें
जोरदार है नई स्कॉर्पियो का मुकाबला
संबंधित खबरें
महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो एन को अर्बन एसयूवी कहा है जो बिल्कुल नए सिरे से तैयार की गई है और इसके साथ सबकुछ नया दिया गया है. नई जनरेशन मॉडल का एक्सटीरियर और इंटीरियर मौजूदा मॉडल के मुकाबले बिल्कुल नया है. मुकाबले पर नजर डालें तो भारतीय मार्केट में इसका मुकाबला टाटा हैरियर, टाटा सफारी, ह्यून्दे क्रेटा और ह्यून्दे एल्कजार जैसी कारों से होने वाला है.
संबंधित खबरें
End Of Feed