Mahindra Scorpio N की लंबी वेटिंग से परेशान ग्राहक, अब लीगल एक्शन की कर रहे तैयारी!

लॉन्च के बाद से ही Mahindra Scorpio N की जोरदार डिमांड जारी है और ग्राहकों को इस SUV पर लंबी वेटिंग दी जा रही है। अब कुछ ग्राहक इस वेटिंग से इतने परेशान हो गए हैं कि वो कंपनी के खिलाफ लीगल एक्शन ले सकते हैं।

कु ग्ाह ऐस जो ानू की दद ने वाले हैं

मुख्य बातें
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पर लंबी वेटिंग
  • परेशान ग्राहक लीगल एक्शन लेंगे?
  • कन्ज्यूमर फोरम में करेंगे शिकायत!

Mahindra Scorpio N Waiting: महिंद्रा ने पिछले साल मार्केट में नई स्कॉर्पियो एन लॉन्च की है और बुकिंग शुरू होते ही ये नई एसयूवी सुपरहिट साबित हो चुकी है। ग्राहकों की दिलचस्पी महिंद्रा स्कॉर्पियो एन में इस कदर बढ़ी है कि इस गाड़ी के कुछ वेरिएंट्स पर तो 1 साल से भी ज्यादा वेटिंग मिल रही है। इतनी लंबी वेटिंग से परेशान ग्राहक या तो बुकिंग रद्द कर रहे हैं, या मजबूरी में अपनी नई गाड़ी का इतजार कर रहे हैं। लेकिन यहां कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो अब कानून की मदद लेने वाले हैं। इन लोगों ने एक ग्रुप बनाया है जिसमें वो महिंद्रा के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले हैं।

संबंधित खबरें

1 मार्च तक मिलनी थी डिलीवरी

संबंधित खबरें

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की बुकिंग करने वाले एक ग्राहक को डिलीवरी की अनुमानित समय 30 जनवरी से 1 मार्च 2023 के बीच बताया गया था। लेकिन 1 मार्च के बाद डिलीवरी टाइमलाइन की ऑनलाइन लिंक ने काम करना बंद कर दिया है और डिलीवरी के लिए अब तक उन्हें कोई कॉल नहीं आया है। अब इस कस्टमर ने महिंद्रा के खिलाफ कन्ज्यूमर फोरम में केस करने का मन बना लिया है, क्योंकि इन्हें अपनी गाड़ी की डिलीवरी पर कोई रियल टाइम जानकारी नहीं मिल पा रही है।

संबंधित खबरें
End Of Feed