लो आ गया महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का सस्ता वेरिएंट, जानें कैसे घट गई एसयूवी की कीमत
Scorpio N Z8 Select: Mahindra ने देश में पॉपुलर Scorpio N SUV का नया Z8 Select वेरिएंट लॉन्च किया है। ये वेरिएंट जेड8 वेरिएंट से काफी सस्ता है, हालांकि सस्ता होने के एवज में स्कॉर्पियो एन जेड8 सेलेक्ट से कुछ फीचर्स हटा भी लिए गए है।
स्कॉर्पियो एन जेड8 सेलेक्ट की शुरुआती कीमत 16.99 लाख रुपये है जो 18.99 लाख तक जाती है।
मुख्य बातें
- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन Z8 सेलेक्ट
- इस रेंज का सस्ता वेरिएंट लॉन्च
- SUV से कुछ फीचर्स हैं नदारद
Mahindra Scorpio N Z8 Select: महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज भारतीय ग्राहकों के बीच बेहद पॉपुलर बनी हुई है, अब कंपनी ने स्कॉर्पियो एन एसयूवी का नया सस्ता वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा ने स्कॉर्पियो एन जेड8 सेलेक्ट वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी जगह जेड6 और जेड8 वेरिएंट के बीच की है। इसे सस्ता बनाने के लिए कंपनी ने सेलेक्ट वेरिएंट से कुछ फीचर्स हटा लिए हैं और इसे सिर्फ 2-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ पेश किया गया है। स्कॉर्पियो एन जेड8 सेलेक्ट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है जो 18.99 लाख तक जाती है।
जेड8 वेरिएंट से सस्ता
महिंद्रा स्कॉर्पियो एन का नया जेड8 सेलेक्ट वेरिएंट इसके जेड8 वेरिएंट की तुलना में 1.11 लाख रुपये से लेकर 1.65 लाख रुपये तक सस्ता है। इसे पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में चुना जा सकता है। कंपनी ने इसे बिल्कुल नए मिडनाइट ब्लैक कलर में पेश किया है जो अब तक बाकी किसी वेरिएंट को नहीं मिला है। केबिन पर नजर डालें तो यहां 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7.0-इंच का कलर टीएफटी मिला है जो एड्रिनॉक्स कनेक्ट वाला है। इसके अलावा इन बिल्ट एलेक्सा, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिला है।
कौन-कौन से फीचर्स नदारद
स्कॉर्पियो एन जेड8 सेलेक्ट के केबिन में जो फीचर्स हटा दिए गए हैं उनमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट और ऑटो हेडलाइट्स के साथ वाइपर्स शामिल हैं। सेफ्टी की बात करें तो एसयूवी को 6 एयरबैग्स जैसे बाकी कई फीचर्स दिए गए हैं, जो फीचर नदारद है वो टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम है। इसके साथ 2-लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो 203 एचपी ताकत और 370 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, दूसरी तरफ 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन मिला है जो 175 एचपी ताकत और 370 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited