Mahindra Scorpio SUV Booking: महिंद्रा स्कॉर्पियो का जलवा, 1 लाख से भी ज्यादा ग्राहक कर रहे अपनी एसयूवी का इंतजार

Mahindra Scorpio N, Classic SUV Booking: Mahindra की Scorpio Classic और Scorpio N का जलवा बरकरार है। कंपनी ने हाल में फरवरी 2024 तक मिली बुकिंग का आंकड़ा साझा किया है, इसमें सिर्फ स्कॉर्पियो ब्रांड के लिए महिंद्रा को 1.01 लाख बुकिंग मिली हुई हैं।

हर महीने इन दोनों एसयूवी के लिए औसत 16,000 बुकिंग्स मिल रही हैं

मुख्य बातें
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो एसयूवी का जलवा कायम
  • फरवरी 2024 तक मिली 1.01 लाख बुकिंग
  • ग्राहकों को अब भी मिल रही लंबी वेटिंग

Mahindra Scorpio Booking Latest Updates: महिंद्रा ने फरवरी 2024 तक कंपनी को मिली बुकिंग्स की जानकारी दी है। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड में स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो एन हैं। कंपनी के पास फिलहाल लगभग 2.26 लाख बुकिंग्स हैं जिनमें से सिर्फ स्कॉर्पियो एसयूवी के लिए 1.01 लाख बुकिंग्स मिली हैं। ये जानकारी भी महिंद्रा ने साझा की है कि हर महीने इन दोनों एसयूवी के लिए औसत 16,000 बुकिंग्स मिल रही हैं। दिलचस्प है कि जहां भारतीय मार्केट में डीजल कारों की मांग बहुत घट गई है, वहीं स्कॉर्पियो के डीजल वेरिएंट की डिमांड पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा है।

लुक में सदाबहार महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक

नए मॉडल को बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ बेचा जा रहा और इसका लुक हमेशा से बहुत जोरदार बना रहा है। पिछले मॉडल के मुकाबले नई 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई है। इनमें ताजा प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, नई ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश वाली 6 खड़ी स्लेट्स, नया लोगो, एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर और स्किड प्लेट्स के अलावा खड़े शेप के एलईडी टेललैंप्स, 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और डुअल टोन क्लैडिंग शामिल हैं।

End Of Feed