Mahindra Scorpio Classic का जलवा है बरकरार, अभी बुकिंग करेंगे तो मिलेगी दिवाली पर

Mahindra Automotive ने कुछ महीने पहले Scorpio N और Scorpio Classic मार्केट में उतारी हैं जिनपर अब लंबी वेटिंग ग्राहकों को दी जा रही है. स्कॉर्पियो क्लासिक की बात करें तो यहां 24 से 26 हफ्तों तक ग्राहकों को इंतजार करना होगा.

महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 24 से 26 हफ्तों की वेटिंग दी जा रही है.

मुख्य बातें
  • महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक पर लंबी वेटिंग
  • अभी बुक कराने पर दिवाली तक मिलेगी
  • 12.64 लाख शुरुआती एक्सशोरूम कीमत

Mahindra Scorpio Classic Waiting Period: महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन भारतीय मार्केट में लगातार जलवा बिखेर रही है, नया मॉडल लॉन्च होने के बावजूद कंपनी की स्कॉर्पियो का क्रेज अब भी कम होता नजर नहीं आ रहा है. महिंद्रा ने 12.64 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर स्कॉर्पियो के ओल्ड मॉडल को अपडेट्स के साथ स्कॉर्पियो क्लासिक नाम से मार्केट में कुछ महीने पहले ही उतारा है जिसके लिए कंपनी को बंपर डिमांड मिल रही है. अब कंपनी ने ऐलान किया है कि महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक के चुनिंदा वेरिएंट्स पर 24 से 26 हफ्तों की वेटिंग दी जा रही है.

लुक में सदाबहार महिंद्रा स्कॉर्पियो

नए मॉडल को बिल्कुल नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन के साथ बेचा जा रहा और इसका लुक हमेशा से बहुत जोरदार बना रहा है. पिछले मॉडल के मुकाबले नई 2022 स्कॉर्पियो क्लासिक कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई है जिनमें ताजा प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, नई ग्रिल के साथ क्रोम फिनिश वाली 6 खड़ी स्लेट्स, नया लोगो, एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर और स्किड प्लेट्स के अलावा खड़े शेप के एलईडी टेललैंप्स, 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और डुअल टोन क्लैडिंग शामिल हैं.

End Of Feed