Mahindra Thar से XUV300 और Bolero तक, जुलाई में कारों पर मिल रहा जोरदार डिस्काउंट
Mahindra की चुनिंदा डीलरशिप्स ने जुलाई 2023 में अपनी ज्यादातर कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं। यानी ग्र्राहक 73,000 रुपये तक फायदा इसी महीने उठा सकते हैं। वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट आगे बताया गया है।
थार 4-व्हील ड्राइव, बोलेरो, बोलेरो नियो, मराजो और XUV300 पर 73,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं।
- महिंद्रा थार पर मिला जोरदार डिस्काउंट
- जुलाई 2023 में मिल रहे तगड़े ऑफर्स
- अन्य कई कारों पर भी मिल रही छूट
Mahindra SUVs July Offers: महिंद्रा की कारों का भारतीय मार्केट में बोलबाला है और कंपनी लगातार ग्राहकों के लिए नई-नई कारें ला रही है। इतना ही नहीं, जुलाई में अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए महिंद्रा की चुनिंदा डीलरशिप्स ने चुनिंदा कारों पर दमदार डिस्काउंट दिया है। इनमें थार 4-व्हील ड्राइव, बोलेरो, बोलेरो नियो, मराजो और एक्सयूवी300 पर 73,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं। डीलरशिप इन सभी कारों पर कैश डिस्काउंट और फ्री एक्सेसरीज उपलब्ध करा रही है। इन सभी कारों में महिंद्रा मराजो पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया गया है।
महिंद्रा मराजो पर डिस्काउंट
महिंद्रा मराजो पर जुलाई 2023 में कंपनी ने 73,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इन ऑफर्स में बेस वेरिएंट पर 58,000 रुपये, मिड स्पेक एम4 प्लस पर 36,000 और टॉप मॉडल एम6 प्लस पर 73,000 रुपये की छूट मिली है।
महिंद्रा बोलेरो पर डिस्काउंट
जुलाई 2023 में महिंद्रा बोलेरो पर 60,000 रुपये तक डिस्काउंट मुहैया कराया गया है। एसयूवी की बी4 ट्र्रिम पर जहां 37,000 रुपये तक लाभ मिला है, वहीं बी6 और बी6 ऑप्शनल पर क्रमशः 25,000 रुपये और 60,000 रुपये का डिस्काउंट मिला है।
ये भी पढ़ें : Hyundai Exter कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुनकर बेच देंगे अपनी पुरानी कार
एक्सयूवी300 पर मिली छूट
कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट की महिंद्रा एक्सयूवी300 पर 55,000 रुपये तक डिस्काउंट जुलाई 2023 में मिला है। इसके सभी टी-जीडीआई वेरिएंट्स 20,000 रुपये की छूट पर उपलब्ध हैं, वहीं बाकी वेरिएंट्स पर 5,000 से 52,000 रुपये तक लाभ मिला है। एक्सयूवी300 के डीजल वेरिएंट पर 20,000-55,000 रुपये तक फायदा ग्राहकों को मिलेगा।
बोलेरो नियो पर ऑफर्स
महिंद्रा की बोलेरो का नियो अवतार इतना पॉपुलर नहीं है, हालांकि इसमें कोई कमी भी नहीं है। जुलाई में महिंद्रा ने बोलेरो नियो पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है, इनमें से एन4 वरिएंट पर 22,000 रुपये, एन8 पर 31,000 रुपये और एन10 आर और एन 10 ऑप्शनल पर 50,000 रुपये की छूटी मिली है।
थार पर मिला बड़ा कैश डिस्काउंट
महिंद्रा थार के 4-व्हील ड्राइव में पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया गया है। बता दें कि थार 2-व्हील ड्राइव, एक्सयूवी700, स्कॉर्पियो एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, एक्सयूवी400 और बोलेरो के साथ एक्सयूवी300 के कुछ वेरिएंट्स पर कंपनी ने कोई ऑफर नहीं दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited