Mahindra Thar से XUV300 और Bolero तक, जुलाई में कारों पर मिल रहा जोरदार डिस्काउंट

Mahindra की चुनिंदा डीलरशिप्स ने जुलाई 2023 में अपनी ज्यादातर कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं। यानी ग्र्राहक 73,000 रुपये तक फायदा इसी महीने उठा सकते हैं। वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट आगे बताया गया है।

थार 4-व्हील ड्राइव, बोलेरो, बोलेरो नियो, मराजो और XUV300 पर 73,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार पर मिला जोरदार डिस्काउंट
  • जुलाई 2023 में मिल रहे तगड़े ऑफर्स
  • अन्य कई कारों पर भी मिल रही छूट

Mahindra SUVs July Offers: महिंद्रा की कारों का भारतीय मार्केट में बोलबाला है और कंपनी लगातार ग्राहकों के लिए नई-नई कारें ला रही है। इतना ही नहीं, जुलाई में अपने ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए महिंद्रा की चुनिंदा डीलरशिप्स ने चुनिंदा कारों पर दमदार डिस्काउंट दिया है। इनमें थार 4-व्हील ड्राइव, बोलेरो, बोलेरो नियो, मराजो और एक्सयूवी300 पर 73,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं। डीलरशिप इन सभी कारों पर कैश डिस्काउंट और फ्री एक्सेसरीज उपलब्ध करा रही है। इन सभी कारों में महिंद्रा मराजो पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दिया गया है।

संबंधित खबरें

महिंद्रा मराजो पर डिस्काउंट

संबंधित खबरें

महिंद्रा मराजो पर जुलाई 2023 में कंपनी ने 73,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। इन ऑफर्स में बेस वेरिएंट पर 58,000 रुपये, मिड स्पेक एम4 प्लस पर 36,000 और टॉप मॉडल एम6 प्लस पर 73,000 रुपये की छूट मिली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed