बवाल है महिंद्रा स्कॉर्पियो N का नया एडवेंचर एडिशन, जानिये क्या कुछ है खास

महिंद्रा स्कॉर्पियो N को एक दमदार SUV के रूप में जाना जाता है। अब हाल ही में स्कॉर्पियो N का नया एडवेंचर एडिशन दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च कर दिया गया है। स्कॉर्पियो N के एडवेंचर एडिशन में आपको नए बंपर से लेकर, एलॉय, टायर और अन्य कई भारी भरकम अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं। ये सभी अपग्रेड कार को पहले से ज्यादा रफ और टफ लुक देते हैं।

बवाल है महिंद्रा स्कॉर्पियो N का नया एडवेंचर एडिशन

Mahindra Scorpio N Adventure Edition: भारत में SUVs को काफी पसंद किया जाने लगा है और ऐसी ही एक SUV महिंद्रा स्कॉर्पियो N भी है। यह एक 7 सीटर SUV है जिसमें आपको शानदार ऑफ-रोड फीचर्स भी मिलते हैं। अब हाल ही में महिंद्रा ने इस कार का एडवेंचर एडिशन शोकेस किया है। यह स्पेशल वेरिएंट सिर्फ दक्षिण भारतीय मार्केट में मिलेगा और लुक्स के मामले में यह पहले से काफी रफ और टफ नजर आती है। स्कॉर्पियो N एडवेंचर एडिशन में आपको नए बंपर, टायर और एलॉय भी देखने को मिलते हैं। इन सभी अपग्रेड्स की बदौलत कार पहले से काफी ज्यादा मस्कुलर नजर आती है। आइये जानते हैं महिंद्रा स्कॉर्पियो N के इस नए एडवेंचर एडिशन में और क्या-क्या खास है?

बाहर क्या कुछ बदला

कार में बाहर की तरफ अब आपको पहले से छोटे बंपर देखने को मिलते हैं और इन्हें मेटल से तैयार किया गया है। कार के सामने वाले बम्पर में आपको टो-बार, रिकवरी हुक, हाई लिफ्ट जैक पॉइंट और लाइट्स भी देखने को मिलती हैं। इन सभी अपग्रेड्स के बाद स्कॉर्पियो N को किसी भी तरह की सड़क पर बहुत ही आसानी से चलाया जा सकता है।
End Of Feed