Mahindra Price Hike: महिंद्रा ने खामोशी से बढ़ाई XUV300 की कीमत, अब खर्च करने हेंगे इतने रुपये

Mahindra XUV300 TurboSport Price Hike: Mahindra ने खामोशी से XUV300 TurboSport वेरिएंट की कीमत 43,000 रुपये तक बढ़ा दी है। ये भारत में बिकने वाली सबसे दमदार सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में एक है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 10.71 लाख रुपये हो गई है।

Mahindra XUV300 TurboSport Price Hike

कंपनी ने XUV300 टर्बोस्पोर्ट को तीन ट्रिम्स - डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 ऑप्शनल में उपलब्ध कराया है।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा ने बढ़ाई XUV300 की कीमत
  • अब 10.71 लाख रुपये से कीमत शुरू
  • टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट के दाम में बढ़ोतरी

Mahindra XUV300 TurboSport Price Hike: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने खामोशी से XUV300 के टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के दाम 43,000 रुपये तक बढ़ाए हैं जो वेरिएंट पर निर्भर करता है। कंपनी ने महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट को तीन ट्रिम्स - डब्ल्यू6, डब्ल्यू8 और डब्ल्यू8 ऑप्शनल में उपलब्ध कराया है। बता दें कि 1 अप्रैल से लागू हो चुके बीएस6 और आरडीई ईंधन नियमों के हिसाब से महिंद्रा ने हाल में इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को अपडेट किया है और उसके बाद से ये पहला बड़ा इजाफा दर्ज हुआ है।

किस वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी

महिंद्रा XUV300 टर्बोस्पोर्ट के डब्ल्यू6 वेरिएंट की कीमत में जहां 36,400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं डब्ल्यू8 वेरिएंट 37,300 रुपये महंगा हो गया है। एसयूवी के डब्ल्यू8 ऑप्शनल वेरिएंट के दाम में 34,000 रुपये इजाफा हुआ है। डब्ल्यू8 ऑप्शनल में डुअल-टोन और मोनोटोन कलर स्कीम्स की कीमत में क्रमशः 40,400 रुपये और 43,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब नई महिंद्रा टर्बोस्पोर्ट रेंज की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.71 लाख हो गई है जो टॉप वेरिएंट के लिए 13.30 लाख तक जाती है।

कितने तगड़े हैं इंजन और फीचर्स

XUV300 टर्बोस्पोर्ट देश में बिकने वाली सबसे दमदार सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में एक है। इसके साथ 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड एमस्टैलियन पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 128 बीएचपी ताकत और 230 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है। फीचर्स की बात करें तो इलेक्ट्रिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डुअल जोन ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited