कम होने का नाम नहीं ले रहा Mahindra Bolero का क्रेज, बिक्री में हासिल किया ये मुकाम

Mahindra की Bolero ने बिक्री में एक और कारनामा कर दिखाया है। कंपनी ने साल 2000 में इस SUV को पहली बार लॉन्च किया था, इसके बावजूद महिंद्रा ने वित्त वर्ष 2023 में इस धाकड़ गाड़ी की 1 लाख यूनिट बेच ली हैं।

वित्त वर्ष 2023 में महिंद्रा ने इस धाकड़ एसयूवी की 1 लाख यूनिट बेच डाली हैं

Mahindra Bolero Sales Milestone: महिंद्रा बोलेरो एक ऐसी गाड़ी है जिसका क्रेज मेट्रो सिटी से लेकर छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में आज भी जोरदार है। कंपनी ने हाल में एक और कारनामा कर दिखाया है, वित्त वर्ष 2023 में महिंद्रा ने इस धाकड़ एसयूवी की 1 लाख यूनिट बेच डाली हैं। इसके अलावा लॉन्च से अब तक कंपनी ने बोलेरो की 14 लाख यूनिट बेच ली हैं। बता दें कि महिंद्रा बोलेरो को भारत में पहली बार साल 2000 में लॉन्च किया गया था। तब से अब तक अपनी जोरदार स्टाइल और मजबूती के चलते से एसयूवी ग्राहकों के दिलों पर छाई हुई है।
संबंधित खबरें
हाल में मिला बीएस6 फेज 2 अपडेट
संबंधित खबरें
महिंद्रा ने अपग्रेडेड इंजन के साथ बोलेरो लॉन्च कर दी है जो 1 अप्रैल से लागू होने वाले नए ईंधन नियमों के उपयुक्त है। नए रियल टाइम एमिशन और बीएस6 फेज-2 के हिसाब से बदल चुकी नई बोलेरो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 9.78 लाख रुपये हो चुकी है। महिंद्रा ने बोलेरो के अलावा अन्य कई कारों को भी अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया है जिनमें बोलेरो निओ और एक्सयूवी300 शामिल हैं। कंपनी ने इंजन में बड़े बदलाव के साथ नई बोलेरो की कीमत में भी इजाफा कर दिया है।
संबंधित खबरें
End Of Feed