इंडियन आर्मी की महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक देख हो जाएंगे फिदा, जानदार लुक

Mahindra & Mahindra बहुत जल्द Indian Army को नई Scorpio Classic का दूसरा लॉट देने वाली है जिसमें 1,850 गाड़ियों शामिल हैं। सेना को मिलने वाली एसयूवी का रंग आर्मी ग्रीन है जो इस गाड़ी पर बहुत जंच रहा है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडियम आर्मी को मिलने वाला ये दूसरा लॉट भी पहले जैसा ही होगा

मुख्य बातें
  • इंडियन आर्मी की महिंद्रा स्कॉर्पियो
  • दूसरा बैच सौंपने को तैयार महिंद्रा
  • दिखने में गजब है 2023 स्कॉर्पियो
Indian Army Mahindra Scorpio: महिंद्रा की गाड़ियां इंडियन आर्मी को शुरू से काफी पसंद हैं और सेना की ओर से 1,850 नई स्कॉर्पियो क्लासिक का ऑर्डर महिंद्रा को दिया गया है। ये दूसरा लॉट है जो इंडियन आर्मी खरीदने वाली है, इससे पहले महिंद्रा ने जनवरी 2023 में ही 1,470 स्कॉर्पियो क्लासिक सेना को सौंपी है। नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एसयूवी के पहले लॉट में महिंद्रा का पुराना लोगो दिया गया है, इसके अलावा सामान्य रूप से इसे 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इंडियम आर्मी को मिलने वाला ये दूसरा लॉट भी पहले जैसा ही होगा।
संबंधित खबरें

क्या इस बार मिलेगा नया लोगो

संबंधित खबरें
माना जा रहा है कि स्कॉर्पियो क्लासिक के दूसरे लॉट में एसयूवी के साथ महिंद्रा का नया लोगो मिल सकता है। इसके अलावा स्कॉर्पियो क्लासिक नेमप्लेट भी कार को मिल सकती है और यहां दोबारा 4-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलने की पूरी संभावना है। सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से नई स्कॉर्पियो इंडियन आर्मी के बेड़े की आईकॉनिक मारुति सुजुकी जिप्सी की जगह लेगी। जिप्सी दो दशक से भी ज्यादा समय से सेना की सवारी बनी हुई है।
संबंधित खबरें
End Of Feed