महिंद्रा लेकर आ रही है नई एक्सयूवी300 और थार 5-डोर, लद्दाख में जारी है टेस्टिंग

Mahindra & Mahindra जल्द भारतीय मार्केट में नई XUV300 और Thar 5-Door लॉन्च करने वाली है। इन दोनों कारों को हाल में टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में देखा गया है जहां इसकी मजबूती का परीक्षण किया जा रहा है।

5 दरवाजों वाली नई थार का मुकाबला पहले से मार्केट में बिक रही मारुति सुजुकी जिम्नी से होने वाला है

मुख्य बातें
  • जल्द आ रही महिंद्रा की 2 नई कारें
  • नई एक्सयूवी300 और 5-डोर थार
  • टेस्टिंग के दौरान नजर आई कारें

New Mahindra XUV300 And Thar 5-Door: महिंद्रा बहुत जल्द भारत में नई एक्सयूवी300 और महिंद्रा थार 5-डोर लॉन्च करने वाली है जिन्हें हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इन दोनों आगामी कारों को लद्दाख के दुर्गम रास्तों पर भागते देखा गया है। माना जा रहा है कि इसी त्योहारों के सीजन में सबसे पहले लॉन्च होने वाली कार महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट होगी, वहीं नए साल के आरंभ तक लॉन्च की जाएगी। 5 दरवाजों वाली नई थार का मुकाबला पहले से मार्केट में बिक रही मारुति सुजुकी जिम्नी से होने वाला है

संबंधित खबरें

कितनी बदली एक्सयूवी300

संबंधित खबरें

महिंद्रा की नई एक्सयूवी300 दिखने में लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही है, हालांकि इसमें कुछ मामूली बदलाव देखने को मिले हैं। महिंद्रा इस कार के साथ कनेक्टेड एलईडी लाइटबार देने के अलावा कई अन्य बदलाव करने वाली है। कार का पिछला हिस्सा लगभग समान नजर आ रहा है, हालांकि इसकी बॉडी में कुछ बदलाव मिलने की संभावना भी जताई गई है। इन बदलवों में दूसरे डिजाइन की ग्रिल, बोनट और बंपर्स शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed