थार 5 डोर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, मिलेंगे XUV700 वाले ये खास फीचर्स

महिंद्रा थार को भारत में काफी पसंद किया जाता है और इसे भारत में ऑफ-रोड सेगमेंट का किंग भी माना जाता है। महिंद्रा 15 अगस्त को थार का 5 डोर वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी और लोग काफी बेसब्री से इसका इंतजार भी कर रहे हैं। थार 5 डोर को ‘थार अर्माडा’ नाम भी दिया जा सकता है और फिलहाल इस कार का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है।

थार 5 डोर का प्रोडक्शन हुआ शुरू, मिलेंगे XUV700 वाले ये खास फीचर्स

Mahindra Thar 5 Door: भारतीय कार निर्माता कंपनी महिन्द्रा की थार एक ऐसी SUV है जिसे भारत में काफी पसंद किया जाता है और इस कार की दीवानगी लोगों के सर चढ़कर बोलती है। इस कार को ऑफ-रोड सेगमेंट का किंग भी माना जाता है और फिलहाल लोग बेसब्री से इस कार के 5 डोर वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। महिंद्रा 15 अगस्त को थार 5 डोर को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी। हाल ही में इस कार का प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। माना जा रहा है कि भारत में थार 5 डोर को थार अर्माडा नाम दिया जाएगा और इस कार में XUV700 में ऑफर किये जाने वाले कई शानदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

सेफ्टी और एंटरटेनमेंट

नई महिंद्रा थार 5 डोर में आपको 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे और साथ ही कार में सेफ्टी के लिए ADAS (एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम) फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल थार में 7 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल सकता है, लेकिन थार 5 डोर में 10.25 इंच की टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम और इतना ही बड़ा डिजिटल ड्राईवर डिस्प्ले भी देखने को मिल सकता है। थार 5 डोर में XUV700 की तरह ही पनारोमिक सनरूफ भी देखने को मिल सकती है।

End Of Feed