Mahindra Thar 5 Door: टेस्टिंग के दौरान नजर आई 5 डोर थार, जानिये क्या कुछ होगा खास
भारतीय कार मार्केट में महिंद्रा थार का अपना विशेष स्थान है। यह भारत में मौजूद सबसे काबिल ऑफ रोड कारों में से एक है और फिलहाल ज्यादातर लोग महिंद्रा थार के 5 डोर वेरिएंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं इस कार में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।
टेस्टिंग के दौरान नजर आई 5 डोर थार, जानिये क्या कुछ होगा खास
Mahindra Thar 5 Door: भारत में पिछले कुछ समय के दौरान SUVs की पसंद में लगातार इजाफा हुआ है। महिंद्रा थार उन कुछ चुनिन्दा कंपनियों में से है जिसकी ज्यादातर SUVs को भारत में पसंद किया जाता है। महिंद्रा थार भारत की सबसे काबिल ऑफ-रोड कार है और इस कार ने मार्केट में अपने लिए एक विशेष जगह बना रखी है। फिलहाल ज्यादातर लोग महिंद्रा थार के 5 डोर वेरिएंट का इंतजार कर रहे हैं। अब हाल ही में महिंद्रा थार 5 डोर को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही इस कार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में यह कार मारुती सुजुकी जिम्नी और फोर्स गुरखा से मुकाबला करेगी। आइये जानते हैं महिंद्रा थार 5 डोर में आपको क्या कुछ खास मिल सकता है।
क्या कुछ है नया?
महिंद्रा थार 5 डोर के डिजाईन में बहुत से एलिमेंट थार अरमाडा से मिलते जुलते हैं। कार के पिछले बंपर में काले और पीले रंग के स्टीकर्स देखने को मिलते हैं। महिंद्रा थार 5 डोर को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और रिपोर्ट्स के अनुसार ARAI द्वारा कार के सेफ्टी और एमिशन से संबंधित कारकों की टेस्टिंग की जा रही है। कार में 18 इंच के नए डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलते हैं। कार का डिजाईन काफी बॉक्सी है और रूफलाइन भी फ्लैट है।
इंटीरियर में क्या है नया?
कार के इंटीरियर की बात करें तो नए डिजाईन वाला डैशबोर्ड देखने को मिलता है। इसके साथ ही कार में आपको टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है और कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी डिजिटल ही है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोर्स गुरखा की तरह ही महिंद्रा थार 5 दूर भी एक 7 सीटर हो सकती है। माना यह भी जा रहा है कि कार में कनेक्टेड कार फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं। भारत में इस कार को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited