ग्राहक बेसब्री से कर रहे 5 दरवाजों वाली नई Thar का इंतजार, इस तारीख को होगी लॉन्च

Mahindra Thar 5 Door Spotted Testing: महिंद्रा 15 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट में नई थार 5 डोर लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। ताजा स्पाय फोटो में थार कई रंगों में दिखाई दी है, वहीं पिछली बार एसयूवी के आईआरवीएस के बगल में कैमरा नजर आया था, लगता है नई थार को एडीएएस मिलने वाला है।

अनुमान है कि नई एसयूवी के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया जाएगा

मुख्य बातें
  • नई थार 5 डोर टेस्टिंग करती दिखी
  • अब एडीएएस भी दे सकती है कंपनी
  • 15 अगस्त 2024 को लॉन्च होगी थार
Mahindra Thar 5 Door Spotted Testing: महिंद्रा 15 अगस्त 2024 को भारतीय मार्केट में नई थार 5-डोर वर्जन से पर्दा हटाने वाली है। नई थार 5 डोर के साथ अर्माडा नाम जोड़ा जा सकता है। हालिया नजर आई थार को कई रंगों में देखा गया है, वहीं पिछले टेस्ट मॉडल के आईआरवीएम के पास कैमरा दिखाई दिया था। ये कैमरा अमूमन एडीएएस सिस्टम के साथ दिया जाता है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि नई एसयूवी के साथ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम दिया जाएगा। भारत में इस नई ऑफरोड एसयूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है और लॉन्च होते ही ये मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5-डोर से तगड़ा मुकाबला करने वाली है।

5-डोर में भी सस्ता वेरिएंट!

कुछ समय पहले भी नई महिंद्रा थार 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और अब अनुमान है कि इसे भी कंपनी रियर-व्हील ड्राइव विकल्प देगी। ये वेरिएंट थार 5-डोर का सबसे सस्ता मॉडल होगा। रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि नई थार 5-डोर स्कॉर्पियो एन वाले मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। कंपनी आगामी ऑफ-रोडर की लंबाई के हिसाब से इसमें बदलाव करने वाली है। नई एसयूवी के पिछले हिस्से में समान पेंटालिंक सस्पेंशन मिलने वाले हैं। लंबे व्हीलबेस पर इस नई एसयूवी को तैयार किया जा रहा है जो केबिन में तीसरी पंक्ति के लिए पर्याप्त जगह लेकर आएगी।
End Of Feed