महिंद्रा की 5 दरवाजों वाली नई थार देश में धमाल मचाने को तैयार, लगातार जारी है टेस्टिंग

महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई थार 5-डोर लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। अब तक इस एसयूवी की बहुत सी जानकारी सामने आ गई है और देश में इसका मुकाबला भी जोरदार होने वाला है।

स्पाय फोटोज में नई थार 5-डोर जिसमें बड़े साइज का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिखाई दिया है

मुख्य बातें
  • नई महिंद्रा थार 5-डोर फिर दिखी
  • मार्केट में धमाल मचाने को तैयार
  • जोरदार होगा मार्केट में मुकाबला

Mahindra Thar 5-Door: महिंद्रा बहुत जल्द भारत में नई 5 दरवाजों वाली थार एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसकी टेस्टिंग लगातार जारी है। इस बार आगामी 5-डोर थार का हार्ड टॉप वेरिएंट नजर आया है जो दिखने में तगड़ा है। भारतीय मार्केट में ग्राहक इसका इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं और लॉन्च होते ही ये मारुति सुजुकी जिम्नी और आगामी फोर्स गुरखा 5-डोर से पंगा लेगी। कुछ समय पहले सामने आए स्पाय फोटोज में नई थार 5-डोर जिसमें बड़े साइज का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिखाई दिया है। लंबे व्हीलबेस पर इस नई एसयूवी को तैयार किया जा रहा है जो केबिन में तीसरी पंक्ति के लिए पर्याप्त जगह लेकर आएगी।

5-डोर में भी सस्ता वेरिएंट आएगा!

हाल में नई महिंद्रा थार 5-डोर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और अनुमान है कि इसके साथ भी कंपनी रियर-व्हील ड्राइव विकल्प देगी। ये वेरिएंट थार 5-डोर का सबसे सस्ता मॉडल होगा। रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि नई थार 5-डोर स्कॉर्पियो एन वाले मजबूत प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है। कंपनी आगामी ऑफ-रोडर की लंबाई के हिसाब से इसमें बदलाव करने वाली है। नई एसयूवी के पिछले हिस्से में समान पेंटालिंक सस्पेंशन मिलने वाले हैं। हालांकि स्कॉर्पियो एन के मुकाबले नई महिंद्रा थार साइज में छोटी होगी।

End Of Feed