Mahindra Thar Electric सिर्फ दिखने में अच्छी नहीं होगी, रफ्तार ऐसी जो रोंगटे खड़े कर देगी

Mahindra & Mahindra ने 15 अगस्त 2023 को नई Thar Electric Concept से पर्दा हटाया है जो दिखने में बहुत खूबसूरत है। अब आगामी महिंद्रा थार.ई के साथ मिलने वाली इलेक्ट्रिक मोटर की संभावित जानकारी हमें मिली है।

नई महिंद्रा थार.ई के साथ एपीपी550 नाम की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार.ई कॉन्सेप्ट लुक में गजब
  • इलेक्ट्रिक मोटर भी दमदार मिलेगी
  • तूफानी रफ्तार पर भागेगी ई-एसयूवी
Mahindra Thar.e Electric Motor: महिंद्रा ने 15 अगस्त को बिल्कुल नई थार इलेक्ट्रिक से पर्दा हटा लिया है जिसे पूरी तरह बदले हुए अंदाज में पेश किया गया है। कंपनी जल्द ही भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो बहुत कुछ पोलर भालू जैसी नजर आ रही है। 5 दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तगड़ा लुक और दमदार बॉडी दी गई है जिससे सड़क पर इसकी मौजूदगी बहुत जोरदार होती है।
संबंधित खबरें

मिलेगी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर

संबंधित खबरें
कुछ समय पहले ही फोक्सवैगन इंडिया और महिंद्रा के बीच आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर करार हुआ है। अब जानकारी सामने आई है कि नई महिंद्रा थार.ई के साथ एपीपी550 नाम की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। ये दमदार मोटर 286 एचपी ताकत और 550 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली है और तेज रफ्तार पर कार को भगाती है। फिलहाल ये मोटर आयात की जा रही है और अगर महिंद्रा के साथ फोक्सवैगन और स्कोडा के इलेक्ट्रिक वाहन ठीक-ठाक मात्रा में बिक गए, तो इसका उत्पादन घरेलू स्तर पर किया जा सकता है।
संबंधित खबरें
End Of Feed