महिंद्रा जल्द भारत में लॉन्च करने वाली नई थार इलेक्ट्रिक, बिल्कुल अलग होगा अंदाज

Mahindra & Mahindra ने भारतीय मार्केट में बिल्कुल नई Thar Electric को होमोलोगेट कर लिया है, यानी इसकी पुष्टि हो गई है। सामान्य थार के मुकाबले Thar.e पूरी तरह बदले हुए अंदाज में ग्राहकों को आकर्षित करेगी।

5 दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तगड़ा लुक और दमदार बॉडी दी गई है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार.ई का होमोलोगेशन पूरा
  • भारत में लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक थार
  • दिखने में जानदार है महिंद्रा थार.ई
Mahindra Thar.e Homologated In India: महिंद्रा ने 15 अगस्त 2023 को ही नई थार इलेक्ट्रिक से पर्दा हटाया है और अब इसका होमोलोगेशन भी हो चुका है। सामान्य ईंधन से चलने वाली थार के मुकाबले नई इलेक्ट्रिक थार पूरी तरह अलग होगी। कंपनी जल्द ही भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है। महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो बहुत कुछ पोलर भालू जैसी नजर आ रही है। 5 दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तगड़ा लुक और दमदार बॉडी दी गई है जिससे सड़क पर इसकी मौजूदगी बहुत जोरदार होती है।

मिलेगी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर

कुछ समय पहले ही फोक्सवैगन इंडिया और महिंद्रा के बीच आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर करार हुआ है। अब जानकारी सामने आई है कि नई महिंद्रा थार.ई के साथ एपीपी550 नाम की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। ये दमदार मोटर 286 एचपी ताकत और 550 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली है और तेज रफ्तार पर कार को भगाती है। फिलहाल ये मोटर आयात की जा रही है और अगर महिंद्रा के साथ फोक्सवैगन और स्कोडा के इलेक्ट्रिक वाहन ठीक-ठाक मात्रा में बिक गए, तो इसका उत्पादन घरेलू स्तर पर किया जा सकता है।
End Of Feed