Roxx के लॉन्च से रॉकेट हुई Mahindra Thar की बिक्री, इतने लाख घरों में बना चुकी जगह

Mahindra Thar 2 Lakh Sales: कुछ समय पहले ही कंपनी ने नई थार रॉक्स 5-डोर भारतीय मार्केट में लॉन्च की है जिससे इसकी बिक्री रॉकेट हो गई है। इसके अलावा कंपनी थार के 3-डोर वेरिएंट पर भी दमदार डिस्काउंट दे रही है जिससे इसकी बिक्री और बढ़ गई है। कुल मिलाकर भारत में अब 2 लाख से भी ज्यादा थार ओनर्स सड़कों पर हैं।

महिंद्रा ने थार और थार रॉक्स की बिक्री 2,07,110 यूनिट अब तक बेच ली हैं

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार की बिक्री 2 लाख पार
  • रॉक्स लॉन्च होने के बाद बढ़ी सेल्स
  • नई थार रॉक्स की जोरदार डिमांड

Mahindra Thar 2 Lakh Sales: महिंद्रा थार अक्टूबर 2020 में लॉन्च की गई थी और इस एसयूवी की 2 लाख यूनिट बिक चुकी हैं। सायम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार महिंद्रा ने थार और थार रॉक्स की बिक्री 2,07,110 यूनिट अब तक बेच ली हैं। कुछ समय पहले ही कंपनी ने नई थार रॉक्स 5-डोर भारतीय मार्केट में लॉन्च की है जिससे इसकी बिक्री रॉकेट हो गई है। इसके अलावा कंपनी थार के 3-डोर वेरिएंट पर भी दमदार डिस्काउंट दे रही है जिससे इसकी बिक्री और बढ़ गई है। कुल मिलाकर भारत में अब 2 लाख से भी ज्यादा थार ओनर्स सड़कों पर हैं।

इंजन और ट्रांसमिशन

नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है। थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं।

End Of Feed