Thar: फीचर्स के मामले में तो धाकड़ है नई थार रॉक्स, लेकिन पीती कितना है

हाल ही में महिंद्रा ने थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार को 13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। कार में सनरूफ, ADAS, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड सीट्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नई वाली थार कितना माइलेज देती है।

Thar

Thar: फीचर्स के मामले में तो धाकड़ है नई थार रॉक्स, लेकिन पीती कितना है

Thar Mileage: महिंद्रा ने हाल ही में ऑफ रोड किंग के नाम से प्रचलित अपनी पावरफुल कार, थार का नया 5 डोर वेरिएंट लॉन्च किया है। थार के इस वेरिएंट को थार रॉक्स का नाम दिया गया है और फिलहाल इस कार के फीचर्स और अन्य अपडेट्स को लेकर बाजार काफी गर्म है। महिंद्रा ने थर रॉक्स को 13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.49 लाख रुपये रखी गई है। कमाल की बात ये भी है कि कंपनी ने बेस मॉडल में ही एक से बढ़कर एक धाकड़ फीचर्स ऑफर किये हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिंद्रा थार रॉक्स कितना डीजल और पेट्रोल पीयेगी?

महिंद्रा थार रॉक्स का माइलेज

नई थार रॉक्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 148 बीएचपी ताकत और 330 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। एमएक्स1 पेट्रोल में 2.0-लीटर टर्बो इंजन मिलता है जो 158 बीएचपी ताकत और 330 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इन दोनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। फिलहाल मार्केट में मौजूद महिंद्रा थार 15 से 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। रिपोर्ट्स के अनुसार नई महिंद्रा थार रॉक्स भी 15 से 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज ऑफर कर सकती है।

यह भी पढ़ें: Dormant Account: क्या होता है डॉरमेंट अकाउंट, कहां जाते हैं इसमें मौजूद पैसे, कैसे कर सकते हैं रिएक्टिवेट

महिंद्रा थार रॉक्स में क्या है नया

एक्सटीरियर की बात करें तो नई थार रॉक्स को इसके स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता-जुलता लुक दिया गया है। हालांकि ताजा लुक के लिए नई 6 स्लैट ग्रिल, गोल एलईडी हेडलाइट्स, सी आकार के डीआरएल और अगले बंपर से जुड़े फॉग लाइट्स दिए गए हैं। अब इंडिकेटर्स एसयूवी के अगले फैंडर्स पर लगा दिए गए हैं, वहीं नई थार रॉक्स के साथ अलॉय व्हील्स भी काफी आकर्षक और अलग किस्म के दिए गए हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited