Thar: फीचर्स के मामले में तो धाकड़ है नई थार रॉक्स, लेकिन पीती कितना है

हाल ही में महिंद्रा ने थार रॉक्स को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कार को 13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। कार में सनरूफ, ADAS, क्रूज कंट्रोल, पावर्ड सीट्स जैसे फीचर्स मौजूद हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि नई वाली थार कितना माइलेज देती है।

Thar: फीचर्स के मामले में तो धाकड़ है नई थार रॉक्स, लेकिन पीती कितना है

Thar Mileage: महिंद्रा ने हाल ही में ऑफ रोड किंग के नाम से प्रचलित अपनी पावरफुल कार, थार का नया 5 डोर वेरिएंट लॉन्च किया है। थार के इस वेरिएंट को थार रॉक्स का नाम दिया गया है और फिलहाल इस कार के फीचर्स और अन्य अपडेट्स को लेकर बाजार काफी गर्म है। महिंद्रा ने थर रॉक्स को 13 लाख रुपये की शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 20.49 लाख रुपये रखी गई है। कमाल की बात ये भी है कि कंपनी ने बेस मॉडल में ही एक से बढ़कर एक धाकड़ फीचर्स ऑफर किये हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि महिंद्रा थार रॉक्स कितना डीजल और पेट्रोल पीयेगी?

महिंद्रा थार रॉक्स का माइलेज

नई थार रॉक्स में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 148 बीएचपी ताकत और 330 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। एमएक्स1 पेट्रोल में 2.0-लीटर टर्बो इंजन मिलता है जो 158 बीएचपी ताकत और 330 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इन दोनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। फिलहाल मार्केट में मौजूद महिंद्रा थार 15 से 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है। रिपोर्ट्स के अनुसार नई महिंद्रा थार रॉक्स भी 15 से 17 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज ऑफर कर सकती है।

End Of Feed