Thar: नई वाली थार Vs नई वाली स्कॉर्पियो, धाकड़ SUVs के महामुकाबले में किसका पलड़ा भारी
हाल ही में महिंद्रा ने अपनी ऑफ-रोड किंग कही जाने वाली कार महिंद्रा थार के नए 5 डोर वेरिएंट को भारत में लॉन्च किया है। नई वाली थार भारत में बहुत सी कारों के लिए मुश्किलें कड़ी कर सकती है। ऐसी ही एक कार महिंद्रा की अपनी स्कॉर्पियो N भी है। आइये जानते हैं SUVs के इस महामुकाबले में किस कार का पलड़ा भारी है।

नई वाली थार Vs नई वाली स्कॉर्पियो, धाकड़ SUVs के महामुकाबले में किसका पलड़ा भारी
Thar: हाल ही में महिंद्रा ने नई थार रॉक्स को लॉन्च कर दिया है। थार रॉक्स मुख्य रूप से एक ऑफ-रोड कार है लेकिन यह काफी एडवांस्ड फीचर्स से लोडेड है। भारतीय मार्केट में यह SUV बहुत सी कारों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। दूसरी तरफ महिंद्रा की ही एक और दमदार SUV स्कॉर्पियो N भी है। यह भी काफी एडवांस्ड फीचर्स के साथ आती है और ऑफ-रोडिंग के मामले में भी यह कार बहुत ही शानदार है। आज हम महिंद्रा की इन दोनों SUVs का महामुकाबला करने वाले हैं। आइये जानते हैं कि SUVs के इस महामुकाबले में कौन सी SUV का पलड़ा भारी है।
थार रॉक्स
इसकी शुरूआती कीमत 12.99 लाख रुपये है। इस वेरिएंट में थार की सिग्नेचर C शेप वाली DRL तो नहीं मिलती लेकिन LED प्रोजेक्टर हेडलैंप जरुर मिलती है। कार के टॉप वेरिएन्ट्स में बंपर सिल्वर कलर का है जबकी बेस वेरिएंट में यह काले रंग का दिया जाता है। कार में 18 इंच के स्टील व्हील्स देखने को मिलते हैं और इनपर कोई व्हील कवर भी नहीं है। पीछे की तरफ LED टेललाइट तो है लेकिन कार में रियर वाइपर और वॉशर नहीं दिया गया है। कार में 10.25 इंच की टचस्क्रीन वाला इन्फोटेंमेन्ट सिस्टम आपको बेस मॉडल में ही मिल जाता है लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि इसमें एंड्राइड ऑटो या एप्पल कारप्ले टेक्नोलॉजी नहीं दी गई है। कार में बेसिक 4 स्पीकर साउंड सिस्टम है जबकि कार के ऊपर वाले मॉडल्स में आपको हर्मन-कार्डन sound सिस्टम ऑफर किया जाता है। इतना ही नहीं, कार के स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल भी दिए गए हैं। कार के इस वेरिएंट में ADAS तो नहीं मिलता लेकिन आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल के साथ-साथ 6 एयरबैग्स जरुर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: New TVS Jupiter 110 Launched: नए और दमदार इंजन के साथ लॉन्च हुआ TVS जुपिटर, पहले से बेहतर माइलेज भी मिलेगी
स्कॉर्पियो N
स्कॉर्पियो N के बेस वेरिएंट की शुरूआती कीमत 13.85 लाख रुपये है। स्कॉर्पियो N में हेलोजन हेडलैंप, LED टेल लैंप और 17 इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं। साइज के मामले में स्कॉर्पियो N थार रॉक्स के मुकाबले ज्यादा लंबी और चौड़ी है जबकि थार रॉक्स का व्हीलबेस बड़ा है। स्कॉर्पियो N, 6 और 7 सीटर ऑप्शंस में भी उपलब्ध है जबकि थार रॉक्स सिर्फ 5 सीटर वेरिएंट में ही आती है। स्कॉर्पियो N में 2.2 लीटर डीजल और 2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। नई थार रॉक्स में टचस्क्रीन और 6 एयरबैग भी मिलते हैं जबकि महिंद्रा स्कॉर्पियो N में यह फीचर्स गायब हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

EV चार्जिंग में बिजली फूंकने में दिल्ली नंबर वन, अन्य शहरों का यह हाल

अप्रैल 2025 में 4 फीसदी बढ़ी कार बिक्री, दोपहिया वाहनों की डिमांड में बड़ी गिरावट

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा

मर्सिडीज इंडिया की कीमतों में 3% तक बढ़ोतरी, जून और सितंबर में होगी वृद्धि

2032 तक भारत की सड़कों पर दौड़ेंगे 12.3 करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन: रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited