Mahindra Thar Roxx की वेटिंग में आएगी बड़ी कमी, जानें अभी बुकिंग पर कब मिलेगी SUV

Mahindra Thar Roxx Waiting: कंपनी अब इस धाकड़ एसयूवी पर 15 से 18 महीने तक की वेटिंग दे रही है, यानी अगर आज आप इस एसयूवी की बुकिंग करेंगे तो 2026 में इसकी डिलीवरी मिलेगी। अब जानकारी मिली है कि इसकी वेटिंग बहुत जल्द घटकर 9 महीना रह जाएगी।

New Mahindra Thar Roxx 5 Door SUV Waiting

जानकारी मिली है कि इसकी वेटिंग बहुत जल्द घटकर 9 महीना रह जाएगी।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार रॉक्स की वेटिंग घटेगी
  • 9 महीने में मिल जाएगी ये एसयूवी
  • 12.99 लाख रुपये शुरुआती दाम

Mahindra Thar Roxx Waiting: महिंद्रा ने कुछ दिन पहले ही 12.99 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर नई थार रॉक्स भारत में लॉन्च की है। मार्केट में आते ही महिंद्रा की नई रॉक्स एसयूवी सुपरहिट हो गई है और बुकिंग शुरू होने के महज 60 मिनट में ही कंपनी ने 1.78 लाख बुकिंग हासिल कर ली हैं। ये डिमांड पहले दिन से लगातार जोरदार बनी हुई है और अब इसका असर वेटिंग पीरियड के रूप में दिखने लगा है। कंपनी अब इस धाकड़ एसयूवी पर 15 से 18 महीने तक की वेटिंग दे रही है, यानी अगर आज आप इस एसयूवी की बुकिंग करेंगे तो 2026 में इसकी डिलीवरी मिलेगी। अब जानकारी मिली है कि इसकी वेटिंग बहुत जल्द घटकर 9 महीना रह जाएगी।

कितना बदला एक्सटीरियर

एक्सटीरियर की बात करें तो नई थार रॉक्स को इसके स्टैंडर्ड मॉडल से मिलता-जुलता लुक दिया गया है। हालांकि ताजा लुक के लिए नई 6 स्लैट ग्रिल, गोल एलईडी हेडलाइट्स, सी आकार के डीआरएल और अगले बंपर से जुड़े फॉग लाइट्स दिए गए हैं। अब इंडिकेटर्स एसयूवी के अगले फैंडर्स पर लगा दिए गए हैं, वहीं नई थार रॉक्स के साथ अलॉय व्हील्स भी काफी आकर्षक और अलग किस्म के दिए गए हैं। नई थार रॉक्स 7 रंगों - टेंगो रेड, ऐवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक, बैटलशिप ग्रे, बर्न्ट सिएना, फॉरेस्ट ग्रीन और नेबुला ब्लू में पेश की गई है।

मिला लंबा व्हीलबेस

महिंद्रा थार रॉक्स ना सिर्फ दिखने में जोरदार है, बल्कि शहरी के साथ कच्चे और चुनौतीपूर्ण रास्तों के हिसाब से तैयार की गई है। नई थार रॉक्स को लंबा व्हीलबेस दिया गया है जो इसके साथ मिले 2 एक्स्ट्रा दरवाजों के लिए जरूरी था। इससे केबिन में यात्रियों के बैठने की जगह भी बढ़ गई है। एसयूवी का सी-पिलर इसे और भी तगड़ा लुक देता है जिसके अगले हिस्से में चौकोर बीच की ग्लास विंडो और पिछले हिस्से में त्रिकोण आकार की पिछली विंडो दी गई है। इसके अलावा 3-डोर मॉडल से लिए गए डोर हैंडल्स, रियर व्यू मिरर और कई अन्य पुर्जे भी नई एसयूवी में देखने को मिले हैं।

ये भी पढ़ें : लॉन्च के 6 महीने में ही नई Maruti Swift पर बंपर Discount, और कैसा मौका चाहिए

इंटीरियर और फीचर्स

बढ़े हुए व्हीलबेस से इसका केबिन काफी जगहदार हो गया है और आरामदायक सीट्स के अलावा कार्गो के लिए खूब सारी जगह मिलती है। नई थार रॉक्स के केबिन में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, अगली वेंटिलेटेड सीट्स, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हार्मन कार्डर साउंड सिस्टम और बड़े साइज के टचस्क्रीन सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी भी मिली हैं। यहां एड्रीनॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिला है। कंपनी ने एसयूवी को सबसे अहम फीचर भी दिया है जिसका नाम एडीएएस है।

कितना दमदार इंजन

महिंद्रा ने नई थार रॉक्स के एमएक्स1 वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया है जो 148 बीएचपी ताकत और 330 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। एमएक्स1 पेट्रोल में 2.0-लीटर टर्बो इंजन मिलता है जो 158 बीएचपी ताकत और 330 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने इन दोनों को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया है। कुल मिलाकर अब ये एक ऐसी एसयूवी है जो शहरों के साथ पहाड़ी, रेगिस्तानी और कच्चे ग्रामीण रास्तों के लिए बहुत जोरदार विकल्प बन गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited