होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Mahindra Thar का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च होते ही हिट, मिलने लगी डेढ़ साल तक वेटिंग

Mahindra ने कुछ समय पहले ही भारत में Rear-Wheel Drive Thar SUV लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है. इसके कुछ वेरिएंट्स पर अब कंपनी ने ग्राहकों को डेढ़ साल तक वेटिंग देना शुरू कर दिया है.

Mahindra Thar का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च होते ही हिट, मिलने लगी डेढ़ साल तक वेटिंगMahindra Thar का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च होते ही हिट, मिलने लगी डेढ़ साल तक वेटिंगMahindra Thar का सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च होते ही हिट, मिलने लगी डेढ़ साल तक वेटिंग
मुख्य बातें
  • थार 2डब्ल्यूडी पर डेढ़ साल तक वेटिंग
  • लॉन्च होते ही हिट हुई सबसे सस्ती थार
  • 9.99 लाख रुपये खास शुरुआती कीमत

Mahindra Thar 2WD Waiting: महिंद्रा ने हाल में 2-व्हील ड्राइव थार लॉन्च की है जिसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स के लिए अब ग्राहकों को लंबी वेटिंग दी जाने लगी है. डीलरशिप से मिली जानकारी के हिसाब से इस लाइफस्टाइल एसयूवी पर 18 महीने तक की वेटिंग मिलने लगी है. महिंद्रा ने नई थार 2डब्ल्यूडी को 9.99 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर लॉन्च किया है जो 13.49 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि ये कीमत फिलहाल इंट्रोडक्टरी यानी खास कीमत है जो पहले 10,000 ग्राहकों तक सीमित रखी गई है. बुकिंग का ये आंकड़ा पार होने के बाद नई थार की कीमत बढ़ना तय है.

किस मॉडल पर कितनी वेटिंग

महिंद्रा थार 2डब्ल्यू के पेट्रोल वेरिएंट पर जहां 3 महीने की वेटिंग दी जा रही है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 16 से 18 महीने तक इंतजार करना होगा. 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स 3 महीने की वेटिंग के साथ बिक रहे हैं. इस नए मॉडल के अलावा महिंद्रा जल्द ही भारत में 5 दरवाजों वाली थार लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की हालिया शोकेस जिम्नी से होने वाला है.

इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी

नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है. कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है. थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है, कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं.

End Of Feed