अब देखते ही पहचान लेंगे कौन सी Mahindra Thar 4-व्हील ड्राइव है और कौन सी RWD
Mahindra ने अपनी सबसे सस्ती Thar RWD को नया बैज दिया है जिससे SUV की पहचान करना बहुत आसान हो गया है। Thar Rear Wheel Drive के पिछले फेंडर पर अब कंपनी ने RWD बैज दिया है।
कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने नई थार आरडब्ल्यूडी की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा किया है।
- Mahindra Thar RWD का नया बैज
- अब वेरिएंट्स की पहचान हुई आसान
- पिछले फेंडर पर लिया गया है RWD
Mahindra Thar RWD New Badge: महिंद्रा ने अपनी सबसे सस्ती थार यानी आरडब्ल्यूडी के साथ अब नया बैज दिया है जिससे एसयूवी की पहचान काफी अलग हो गई है। कंपनी ने कार के पिछले फेंडर पर अब आरडब्ल्यू बैज दिया है जहां आरडब्ल्यू सिल्वर, तो डी का आधा हिस्सा रेड कलर का है। कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने नई थार आरडब्ल्यूडी की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा किया है। नई महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये हो चुकी है. हालांकि महिंद्रा ने बेस डीजल मॉडल एएक्स -ओ- और एलएक्स पेट्रोल एटी वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
ये भी पढ़ें : Mahindra 5 दरवाजों वाली Thar को देगी इलेक्ट्रिक सनरूफ, बटन दबाते ही खुल जाएगा कांच
संबंधित खबरें
किस मॉडल पर कितनी वेटिंग
महिंद्रा थार 2डब्ल्यू के पेट्रोल वेरिएंट पर जहां 3 महीने की वेटिंग दी जा रही है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 16 से 18 महीने तक इंतजार करना होगा. 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स 3 महीने की वेटिंग के साथ बिक रहे हैं. इस नए मॉडल के अलावा महिंद्रा जल्द ही भारत में 5 दरवाजों वाली थार लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की हालिया शोकेस जिम्नी से होने वाला है.
इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी
नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है. कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है. थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है, कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं.
दिखने में कितनी अलग है एसयूवी
लुक्स की बात करें तो 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी वेरिएंट लगभग एक जैसे दिखते हैं, कमी है तो सिर्फ 4-व्हील ड्राइव बैज की. 2023 महिंद्रा थार को नए रंग - ब्लेजिंग ब्रोन्ज में पेश किया गया है, इसके अलावा इस वेरिएंट को कंपनी ने सिर्फ हार्ड टॉप ऑप्शन में ही पेश किया है. यहां स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक-अनलॉक जैसे फीचर्स एसयूवी के सेंटर कंसोल पर दिए गए हैं.
फीचर्स और मुकाबला दोनों जोरदार
नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के केबिन में करीब उतने ही फीचर्स मिले हैं जितने 4-व्हील ड्राइव में मिलते हैं. यहां 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिले हैं. भारतीय मार्केट में इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन फोर्स गुरखा और आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी इसे कड़ी टक्कर देने वाले हैं. बता दें कि नई जिम्नी की बिक्री बहुत जल्द शुरू होने वाली है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
Ola Electric को लगातार हो रहा नुकसान, 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
Mahindra Scorpio Classic पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में पूरा हो जाएगा एसयूवी का सपना
2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगी नई Creta EV, फुल पैसा वसूल होगी SUV
Toyota Innova Hycross का बड़ा कारनामा, बन चुकी है इतने लोगों की शान की सवारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited