होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

अब देखते ही पहचान लेंगे कौन सी Mahindra Thar 4-व्हील ड्राइव है और कौन सी RWD

Mahindra ने अपनी सबसे सस्ती Thar RWD को नया बैज दिया है जिससे SUV की पहचान करना बहुत आसान हो गया है। Thar Rear Wheel Drive के पिछले फेंडर पर अब कंपनी ने RWD बैज दिया है।

Mahindra Thar RWD Gets New BadgeMahindra Thar RWD Gets New BadgeMahindra Thar RWD Gets New Badge

कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने नई थार आरडब्ल्यूडी की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा किया है

मुख्य बातें
  • Mahindra Thar RWD का नया बैज
  • अब वेरिएंट्स की पहचान हुई आसान
  • पिछले फेंडर पर लिया गया है RWD

Mahindra Thar RWD New Badge: महिंद्रा ने अपनी सबसे सस्ती थार यानी आरडब्ल्यूडी के साथ अब नया बैज दिया है जिससे एसयूवी की पहचान काफी अलग हो गई है। कंपनी ने कार के पिछले फेंडर पर अब आरडब्ल्यू बैज दिया है जहां आरडब्ल्यू सिल्वर, तो डी का आधा हिस्सा रेड कलर का है। कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने नई थार आरडब्ल्यूडी की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा किया है। नई महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये हो चुकी है. हालांकि महिंद्रा ने बेस डीजल मॉडल एएक्स -ओ- और एलएक्स पेट्रोल एटी वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.

ये भी पढ़ें : Mahindra 5 दरवाजों वाली Thar को देगी इलेक्ट्रिक सनरूफ, बटन दबाते ही खुल जाएगा कांच

किस मॉडल पर कितनी वेटिंग

End Of Feed