सबसे सस्ती Mahindra Thar खरीदना अब हुआ महंगा, 50,000 रुपये बढ़ी कीमत
Mahindra ने Thar RWD की इंट्रोडक्टरी प्राइस को खत्म करते हुए 50,000 कीमत बढ़ा दी है. कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए ये खास कीमत पेश की थी और अब नई थार का शुरुआती एक्सशोरूम दाम 11.49 लाख रुपये हो गया है.

कंपनी ने इसे खत्म कर दिया है और गाड़ी की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा कर दिया है.
- महंगी हुई नई महिंद्रा थार आरडब्ल्यूडी
- 50,000 रुपये बढ़ी 1 वेरिएंट की कीमत
- बेस मॉडल की कीमत में बदलाव नहीं
Mahindra Thar RWD Price Hike: महिंद्रा ने जनवरी 2023 में ही नई थार रियर व्हील ड्राइव लॉन्च की है जिसके लिए ग्राहकों की जोरदार डिमांड मिलना शुरू हो गई है. कंपनी ने पहले 10,000 ग्राहकों के लिए नई थार आरडब्ल्यूडी को इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया था जो 9.99 लाख से शुरू होकर 13.49 लाख तक जाती है. अब कंपनी ने इसे खत्म कर दिया है और गाड़ी की कीमत में 50,000 रुपये का इजाफा कर दिया है. अब नई महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.49 लाख रुपये हो चुकी है. हालांकि महिंद्रा ने बेस डीजल मॉडल AX (O) और LX पेट्रोल AT वेरिएंट्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है.
किस मॉडल पर कितनी वेटिंग
महिंद्रा थार 2डब्ल्यू के पेट्रोल वेरिएंट पर जहां 3 महीने की वेटिंग दी जा रही है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 16 से 18 महीने तक इंतजार करना होगा. 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट की बात करें तो इसके पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स 3 महीने की वेटिंग के साथ बिक रहे हैं. इस नए मॉडल के अलावा महिंद्रा जल्द ही भारत में 5 दरवाजों वाली थार लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की हालिया शोकेस जिम्नी से होने वाला है.
इंजन और ट्रांसमिशन की जानकारी
नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के साथ एक्सयूवी300 वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिला है जो 117 बीएचपी ताकत बनाता है. कंपनी ने इस मॉडल को सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया है, डीजल ऑटोमैटिक थार के महंगे 4बाय4 वेरिएंट में मिलता है. थार 2डब्ल्यूडी के पेट्रोल वेरिएंट में स्टैंडर्ड 4-व्हील ड्राइव वाला 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो काफी दमदार है, कंपनी ने इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प दिए हैं.
दिखने में कितनी अलग है एसयूवी
लुक्स की बात करें तो 2डब्ल्यूडी और 4डब्ल्यूडी वेरिएंट लगभग एक जैसे दिखते हैं, कमी है तो सिर्फ 4-व्हील ड्राइव बैज की. 2023 महिंद्रा थार को नए रंग - ब्लेजिंग ब्रोन्ज में पेश किया गया है, इसके अलावा इस वेरिएंट को कंपनी ने सिर्फ हार्ड टॉप ऑप्शन में ही पेश किया है. यहां स्टार्ट/स्टॉप फंक्शन, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल और डोर लॉक-अनलॉक जैसे फीचर्स एसयूवी के सेंटर कंसोल पर दिए गए हैं.
फीचर्स और मुकाबला दोनों जोरदार
नई महिंद्रा थार 2डब्ल्यूडी के केबिन में करीब उतने ही फीचर्स मिले हैं जितने 4-व्हील ड्राइव में मिलते हैं. यहां 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, क्रूज कंट्रोल और एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स मिले हैं. भारतीय मार्केट में इसका कोई सीधा मुकाबला नहीं है, लेकिन फोर्स गुरखा और आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी इसे कड़ी टक्कर देने वाले हैं. बता दें कि नई जिम्नी की बिक्री 2023 के मध्य से शुरू होने वाली है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स

लॉन्च हो गई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650, इतनी है कीमत, वेरिएंट से माइलेज तक, जानें सारी जानकारी

Times Now Summit 2025: भविष्य के फ्यूल से हवा में चलने वाली बस तक, गडकरी ने बताया परिवहन का फ्यूचर

Government Taxi Service: ओला, उबर की तरह सरकार चलाएगी टैक्सी सर्विस, सीधे ड्राइवर के पास जाएगा पूरा मुनाफा

किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited