अभी बुक करेंगे Mahindra Thar RWD तो मिलेगी 2025 में, जानें किस वेरिएंट की कितनी डिमांड

Mahindra Thar RWD की भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा डिमांड है और इसके कुछ वेरिएंट्स पर नवंबर 2023 में भी लंबी वेटिंग मिल रही है। थार रियर व्हील ड्राइव पर 70 हफ्ते तक वेटिंग दी जा रही है।

महिंद्र था 2-व्हील ड्राइ शुरुआत एक्सशोरू कीम 10.98 ला रुपय

मुख्य बातें
  • थार आरडब्ल्यूडी पर लंबी वेटिंग जारी
  • कुछ वेरिएंट्स पर 70 हफ्ते तक वेटिंग
  • भारतीय डिमांड में इसकी जोरदार मांग

Mahindra Thar RWD Waiting: महिंद्रा ने कुछ महीने पहले ही अपनी सबसे सस्ती थार आरडब्ल्यूडी भारत में लॉन्च की है। नवंबर 2023 में भी इस ऑफरोडर पर ग्राहकों को लंबी वेटिंग मिल रही है। नई महिंद्रा थार 2-व्हील ड्राइव की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.98 लाख रुपये है। अगर आप नई थार रियर व्हील ड्राइव खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इसकी डिलीवरी के लिए करीब डेढ़ साल इंतजार करना होगा। इस ऑफरोडर के कुछ वेरिएंट्स पर तो 70 हफ्ते यानी 490 दिन की वेटिंग है, कुल मिलाकर 16 महीने से भी ज्यादा इंतजार ग्राहकों को करना होगा।

संबंधित खबरें

किस मॉडल पर कितनी वेटिंग

संबंधित खबरें

महिंद्रा थार 2डब्ल्यू के पेट्रोल वेरिएंट पर जहां 16-20 हफ्ते की वेटिंग दी जा रही है, वहीं इसके डीजल वेरिएंट पर ग्राहकों को 65 से 70 हफ्ते इंतजार करना होगा। महिंद्रा थार के 4-व्हील ड्राइव वेरिएंट में पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडल 16 से 24 हफ्ते ही वेटिंग के साथ बेचे जा रहे हैं। महिंद्रा जल्द ही भारत में 5 दरवाजों वाली थार लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी की हालिया लॉन्च जिम्नी से होने वाला है। इसके साथ ही फोर्स गुरखा 5-डोर भी इन दोनों को कड़ी टक्कर देने वाली है।

संबंधित खबरें
End Of Feed