New Yezdi Motorcycle: Royal Enfield की चिंता बढ़ाने के लिए Mahindra ला रही नई बाइक
New Yezdi Motorcycle: रॉयल एनफील्ड से पंगा लेने के लिए महिंद्रा के मालिकाना हक वाली क्लासिक लेजेंड्स जल्द नई येज्दी मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। ये नई बाइक दिखने में बहुत आकर्षक लग रही है और इसकी बिक्री जल्द शुरू हो सकती है।
हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमें लॉन्च के लिए तैयार नई येज्दी मोटरसाकिल दिखी है।
मुख्य बातें
- रॉयल एनफील्ड का तगड़ा मुकाबला
- जल्द आएगी नई येज्दी मोटरसाइकिल
- महिंद्रा के मालिकाना ह क वाला ब्रांड
New Yezdi Motorcycle: भारतीय मार्केट में रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का लंबे समय से जलवा बरकरार है। अब इस रिदम को तोड़ने के लिए महिंद्रा के मालिकाना हक वाली क्लासिक लेजेंड्स नई येज्दी मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। हाल में एक वीडियो सामने आया है जिसमें लॉन्च के लिए तैयार नई येज्दी मोटरसाकिल दिखी है। इसे मॉडर्न रेट्रो डिजाइन दिया गया है जो नई थीम के साथ आया है। येज्दी की एडवेंचर मोटरसाइकिल से कुछ पुर्जे दिए गए हैं, वहीं दिखने में भी नई बाइक कुछ एडवेंचर मॉडल जैसी है। इसका हेडलैंप गोल है और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी इसी साइज का है। इसके साथ कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है।
कितना दमदार इंजन
नई यज्दी मोटरसाइकिल दिखने में काफी आकर्षक है और इसे बढ़ा हुआ पिछला फेंडर मिला है। बाइक को इंजन बैश गार्ड दिया गया है ताकि ऑफरोडिंग में नुकसान ना हो, हालांकि बाकी बाइक शहरी इलाके के हिसाब से तैयार की गई है। अलॉय व्हील्स और सिंगल एग्ज्हॉस्ट पाइप मिलेगा जो स्क्रैंबलर मॉडल के मुकाबले अलग है। नई बाइक को 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन मिल सकता है। कुल मिलाकर आपके लिए कंपनी एक दमदार और नए लुक वाली मोटरसाइकिल लॉन्च करने वाली है। इसकी कीमत सबसे बड़ा प्रभाव मुकाबले पर डालने वाली है।
कितनी होगी कीमत
रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी बाइक्स से इसका सीधा मुकाबला जारी है। अब कंपनी नई मोटसाइकिल की कीमत आकर्षक रखने पर इसकी बिक्री बढ़ाने की उम्मीद लेकर चल रही है। हमारा अनुमान है कि ये नई मोटरसाइकिल करीब 2 लाख रुपये शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर आपको मिल जाएगी। मुकाबले में रॉयल एनफील्ड की हंटर 1.50 लाख रुपये से 1.75 लाख रुपये के बीच मिल जाती है। कंपनी द्वारा जारी वीडियो में दो अन्य बाइक्स भी नजर आई हैं, ये संभावित रूप से येज्दी स्क्रैंबलर के आपडेटेड वर्जन होंगे। यानी इस इवेंट में 1 नहीं, बल्कि 3 बाइक्स पेश की जाएंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited