Mahindra ने आगामी इलेक्ट्रिक कारों के लिए ट्रेडमार्क कराए कई नाम, ये गाड़ियां होंगी लॉन्च

Mahindra Upcoming Electric SUVs: महिंद्रा जल्द भारत में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है जिनके लिए कंपनी ने अब तक कई नाम ट्रेडमार्क करा लिए हैं। कंपनी के पैटर्न को देखें को हर साल किसी नेशनल हॉलिडे पर कई गाड़ियों को शोकेस और लॉन्च किया जाता है। ऐसे में अगस्त में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है।

इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में भी महिंद्रा जोरदार पकड़ बनाने का प्लान लेकर चल रही है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों के लिए नाम ट्रेडमार्क
  • भारत आ रहा है इलेक्ट्रिक कारों का तूफान
  • कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेगी महिंद्रा

महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय मार्केट में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने कई नाम ट्रेडमार्क कराए हैं। कंपनी ने अपनी आगामी ईवी के लिए एक्सयूवी 7एक्सओ, एक्सयूवी 5एक्सओ, एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी 1एक्सओ नाम ट्रेडमार्क कराए हैं। कंपनी थार इलेक्ट्रिक के साथ कई अन्य मॉडल्स का इलेक्ट्रिक अवतार लाने वाली है। आगे हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी कौन-कौन सी गाड़ियां भारत में लॉन्च करने वाली है।

कितनी गाड़ियां आएंगी

इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में भी महिंद्रा जोरदार पकड़ बनाने का प्लान लेकर चल रही है और कई नई इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इनमें से एक हाल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं XUV.e ब्रांड की दो इलेक्ट्रिक SUV के बारे में जिन्हें नए इनग्लो प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इन दोनों मॉडल्स के नाम XUV.e8 और XUV.e9 हैं, वहीं बीई सब ब्रांड के अंतर्गत 3 इलेक्ट्रिक कारें पेश की जाएंगी जिनमें बीई.05, बीई.07 और बीई.09 आते हैं।

End Of Feed