Mahindra ने आगामी इलेक्ट्रिक कारों के लिए ट्रेडमार्क कराए कई नाम, ये गाड़ियां होंगी लॉन्च
Mahindra Upcoming Electric SUVs: महिंद्रा जल्द भारत में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है जिनके लिए कंपनी ने अब तक कई नाम ट्रेडमार्क करा लिए हैं। कंपनी के पैटर्न को देखें को हर साल किसी नेशनल हॉलिडे पर कई गाड़ियों को शोकेस और लॉन्च किया जाता है। ऐसे में अगस्त में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है।
इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में भी महिंद्रा जोरदार पकड़ बनाने का प्लान लेकर चल रही है।
मुख्य बातें
- महिंद्रा इलेक्ट्रिक कारों के लिए नाम ट्रेडमार्क
- भारत आ रहा है इलेक्ट्रिक कारों का तूफान
- कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेगी महिंद्रा
महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय मार्केट में कई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली है जिसके लिए कंपनी ने कई नाम ट्रेडमार्क कराए हैं। कंपनी ने अपनी आगामी ईवी के लिए एक्सयूवी 7एक्सओ, एक्सयूवी 5एक्सओ, एक्सयूवी 3एक्सओ और एक्सयूवी 1एक्सओ नाम ट्रेडमार्क कराए हैं। कंपनी थार इलेक्ट्रिक के साथ कई अन्य मॉडल्स का इलेक्ट्रिक अवतार लाने वाली है। आगे हम आपको बता रहे हैं कि कंपनी कौन-कौन सी गाड़ियां भारत में लॉन्च करने वाली है।
कितनी गाड़ियां आएंगी
इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में भी महिंद्रा जोरदार पकड़ बनाने का प्लान लेकर चल रही है और कई नई इलेक्ट्रिक कारें मार्केट में लॉन्च करने वाली है। इनमें से एक हाल में टेस्टिंग के दौरान नजर आई है। आज हम आपको जानकारी दे रहे हैं XUV.e ब्रांड की दो इलेक्ट्रिक SUV के बारे में जिन्हें नए इनग्लो प्लेटफॉर्म बनाया गया है। इन दोनों मॉडल्स के नाम XUV.e8 और XUV.e9 हैं, वहीं बीई सब ब्रांड के अंतर्गत 3 इलेक्ट्रिक कारें पेश की जाएंगी जिनमें बीई.05, बीई.07 और बीई.09 आते हैं।
महिंद्रा XUV.e8
कंपनी ये नई इलेक्ट्रिक SUV भारतीय मार्केट में दिसंबर 2024 में लॉन्च करने वाली है जो असल में महिंद्रा XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन होगी। रूपरेखा में ये नई SUV सामान्य तीन कतार वाली सीटिंग वाले लेआउट में ही पेश की जाएगी। इसके साथ सभी जगह एलईडी लाइटिंग, SUV के फेस पर पैने कट, बंपर्स पर लगे हेडलैंप्स और तराशा हुआ बोनट दिया गया है। हालांकि इस SUV का पिछला हिस्सा सामान्य इंजन से चलने वाली XUV700 जैसा ही नजर आ रहा है। एडब्ल्यूडी सिस्टम वाली ये SUV 230 हॉर्सपावर वाले 80 किलोवाट-आर बैटरी पैक के साथ आएगी।
महिंद्रा XUV.e9
इस ब्रांड के अंदर आने वाली ये दूसरी SUV होगी जिसका नाम XUV.e9 है। इसे अप्रैल 2025 तक लॉन्च करने का टार्गेट लेकर कंपनी चल रही है और ये कूपे जैसा डिजाइन वाला पूरी तरह नया मॉडल होगा। डिजाइन और स्टाइल के मामले में ये नई SUV XUV एयरो कॉन्सेप्ट से प्रेरित है और इसके एलईडी लाइट्स XUV.e8 जैसे हैं। इसे अलग बनाता है तो इसका सपाट पिछला हिस्सा। इसके अलावा इलेक्ट्रिक SUV में सभी जगह ग्लॉस ब्लैक क्लैडिंग देखने को भी मिलेगी जो XUV.e8 में देखने को नहीं मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited