Mahindra Thar का इलेक्ट्रिक वर्जन गर्दा उड़ाने को तैयार, छोटे ट्रैक्टरों के साथ कंपनी ने उठाया पर्दा

Mahindra Thar Electric Version: महिंद्रा के अनुसार इसकी आगामी थार.ई इसके नए प्लेटफॉर्म आईएनजीएलओ-पी1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जो पहले से बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस और बेस्ट ऑफ-रोड कैपेसिटी प्रोवाइड करेगी।

महिंद्रा ने Thar.e से उठाया पर्दा

मुख्य बातें
  • इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी महिंद्रा थार
  • नये प्लेटफॉर्म पर की जाएगी डेवलप
  • महिंद्रा ने पेश किए नये स्मॉल ट्रैक्टर
Mahindra Thar Electric Version: ग्लोबल पिक-अप से पर्दा उठाने के बाद, महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने अब केप टाउन में अपने FutureScape इवेंट में Thar.e कॉन्सेप्ट को पेश किया है। ये कंपनी की महिंद्रा थार (Mahindra Thar) का इलेक्ट्रिक वर्जन है।
संबंधित खबरें
कंपनी का कहना है कि महिंदा थार.ई को बोर्न इलेक्ट्रिक रेंज के तहत ईवी के रूप में डेवलप किया जाएगा। थार के अलावा स्कॉर्पियो, बोलेरो और एक्सयूवी मॉडल्स के भी इलेक्ट्रिक वेरिएंट पेश किए जाएंगे। महिंद्रा थार.ई के पांच दरवाजों वाले वर्जन में नया महिंद्रा लोगो होगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed