महिंद्रा थार इलेक्ट्रिक को मिलेगी 4 और 5 सीटर व्यवस्था, केबिन देख खुश हो जाएंगे

Mahindra की नई Thar Electric SUV को सिर्फ बाहर से शानदार नहीं बनाया गया है, बल्कि इसका केबिन भी लाजवाब होने वाला है। कंपनी इस एसयूवी को 4 और 5-सीटर व्यवस्था में पेश करने वाली है।

Mahindra Thar Electric Cabin

महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो दिखने में गजब की है।

मुख्य बातें
  • 4 और 5 सीटर होगी नई थार.ई
  • खुश कर देगा इसका धांसू केबिन
  • लुक में भी लाजवाब है ये एसयूवी

Mahindra Thar.e Cabin: महिंद्रा ने 15 अगस्त 2023 को ही नई थार इलेक्ट्रिक से पर्दा हटाया है और अब इसके केबिन की जानकारी ली हो गई है। कंपनी नई थार इलेक्ट्रिक को 4 सीटर और 5 सीटर दोनों विकल्प देने वाली है, वहीं इसका डैशबोर्ड भी बहुत आकर्षक होने वाला है। हाल में लीक हुए डिजाइन पेटेंट में ये जानकारी सामने आई है। महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो दिखने में गजब की है। 5 दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तगड़ा लुक और दमदार बॉडी दी गई है जिससे सड़क पर इसकी मौजूदगी बहुत जोरदार होती है।

मिलेगी दमदार इलेक्ट्रिक मोटर

कुछ समय पहले ही फोक्सवैगन इंडिया और महिंद्रा के बीच आगामी इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर करार हुआ है। अब जानकारी सामने आई है कि नई महिंद्रा थार.ई के साथ एपीपी550 नाम की इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी। ये दमदार मोटर 286 एचपी ताकत और 550 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाली है और तेज रफ्तार पर कार को भगाती है। फिलहाल ये मोटर आयात की जा रही है और अगर महिंद्रा के साथ फोक्सवैगन और स्कोडा के इलेक्ट्रिक वाहन ठीक-ठाक मात्रा में बिक गए, तो इसका उत्पादन घरेलू स्तर पर किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें : ह्यून्दे एक्सटर की बुकिंग 1 लाख पार, अभी बुकिंग करेंगे तो 1 साल से ज्यादा इंतजार

देखेंगे तो देखते रह जाएंगे

महिंद्रा थार.ई को धाकड़ स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया गया है जो फिलहाल कॉन्सेप्ट है, हालांकि इसका प्रोडक्शन मॉडल भी लगभग ऐसा ही होगा। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी जोरदार है जिससे किसी भी रास्ते पर इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। डब्बे जैसे अपने आकार के चलते ये तगड़ी ऑफरोडर नजर आती है, इसके अलावा एसयूवी के साथ जोरदार पकड़ वाले टायर्स भी लगाए गए हैं। थार.ई नए इनग्लो ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है, इसका नाम पी1 है और साइज में ये लगभग मौजूदा महिंद्रा थार जैसी ही होगी।

कितनी होगी कीमत और रेंज

महिंद्रा थार.ई के साथ बीवायडी से ली गई बैटरी लगाई जाएगी और इसे फोक्सवैगन की ज्यादा दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जा सकता है। ये दमदार बैटरी पैक 80 किलोवाट-आर क्षमता वाला होने की संभावना है जो करीब 450 किमी प्रति चार्ज रेंज इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को देगा। इसके अलावा छोटे बैटरी पैक के साथ थार.ई की रेंज 325 किमी तक मिलती है। कंपनी थार इलेक्ट्रिक के अलावा 5 अन्य इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करने वाली है, अनुमान है कि थार.ई 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक भारत आएगी। इसकी कीमत 18-20 लाख रुपये अनुमानित है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited