ये है भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV, मामूली कीमत में मिली फीचर्स की भरमार
Mahindra XUV 3X0: महिंद्रा ने हाल में नई एक्सयूवी 3एक्स0 भारत में लॉन्च की है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। कार के एमएक्स2 पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है, वहीं डीजल इंजन में ऑटोशिफ्ट प्लस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये है।
कार के एमएक्स2 पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है।
- महिंद्रा की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक SUV
- 9.99 लाख रुपये एएमटी वेरिएंट का दाम
- एसयूवी की शुरुआती कीमत 7.49 लाख
Mahindra XUV 3X0: महिंद्रा ने हाल में नई एक्सयूवी 3एक्स0 लॉन्च की है जो भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक बन गई है। कार के एमएक्स2 पेट्रोल ऑटोमैटिक वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है, वहीं डीजल इंजन में ऑटोशिफ्ट प्लस वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11.69 लाख रुपये है। इस कीमत के साथ ना सिर्फ ये भारत की सबसे सस्ती ऑटोमैटिक एसयूवी बन गई है, बल्कि एसयूवी रेंज में मुकाबले को भारी टेंशन इस कार के साथ मिलना शुरू हो गया है। आकर्षक कीमत के साथ महिंद्रा ने नई एक्सयूवी 3एक्स0 के साथ जोरदार मुकाबला पेश किया है।
7.49 लाख शुरुआती कीमत
महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में नई एक्सयूवी 3एक्स0 लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। 2019 में पहली बार इस एसयूवी को एक्सयूवी 300 नाम से लॉन्च किया गया है जिसे अब बदलकर एक्सयूवी 3एक्स0 कर दिया गया है। इसका अगला हिस्सा नए डिजाइन के साथ आया है, वहीं पिछले हिस्से को भी नई स्टाइल दी गई है। हालांकि कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। नई एक्सयूवी 3एक्स0 को 9 ट्रिम्स - एमएक्स1, एमएक्स2, एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3, एमएक्स3 प्रो, एएक्स5, एएक्स एल, एएक्स7 और एएक्स7 एल में पेश किया गया है।
15 मई से शुरू होगी बुकिंग
महिंद्रा ने जानकारी दी है कि 15 मई से इस कार की बुकिंग शुरू की जाएगी और 26 मई से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। लुक की बात करें तो एक्सयूवी300 के मुकाबले नई एक्सयूवी 3एक्स0 बिल्कुल अलग है। कार के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट पूरी तरह अलग डिजाइन के हैं, वहीं एलईडी डीआरएल का आकार भी बदल गया है। नई ग्रिल, नए बंपर्स और सी-शेप के एलईडी टेललाइट्स इसे आकर्षक बनाते हैं और पिछले हिस्से में लगा एलईडी लाइट बार इसपर चार चांद लगाता है।
ये भी पढ़ें : Force Gurkha 5 Door और 3 Door भारत में लॉन्च, लुक के साथ इंजन और फीचर्स जोरदार
फीचर्स में जोरदार एसयूवी
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के केबिन को भी लगभग पूरी तरह बदल दिया गया है। इसका डैशबोर्ड काफी आकर्षक है और यहां आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेंगे। इसके साथ ही एसयूवी के बूट स्पेस को भी 257 लीटर से बढ़ाकर 295 लीटर कर दिया गया है। यहां डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले, एलेक्सा इंटीग्रेशन, 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं।
एडीएएस और इंजन धांसू
सेफ्टी की बात करें तो 3एक्स0 के टॉप मॉडल को 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस दिया गया है। इसकी मदद से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, स्पॉट मॉनिटरिंग, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट के अलावा व्हीकल डायनामिक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिला है जो 115 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited