Mahindra ने बढ़ाई अपनी सबसे सस्ती SUV की कीमत, जानें कितनी महंगी हुई XUV 3X0
Mahindra XUV 3X0 Price Hike: महिंद्रा ने 30,000 रुपये तक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत बढ़ाई है। यानी अब अगर आप दशहरे से लेकर दिवाली या धनतेरस पर इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपना मौजूदा बजट बढ़ाना होगा। अब तक एक्सयूवी 3एक्स0 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये थी।
महिंद्रा ने 30,000 रुपये तक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत बढ़ाई है।
मुख्य बातें
- Mahindra XUV 3X0 की कीमत बढ़ी
- 30,000 रुपये तक महंगी हुई एसयूवी
- कंपनी ने तत्काल प्रभाव से बढ़ाए दाम
Mahindra XUV 3X0 Price Hike: ग्राहकों के बीच बहुत पॉपुलर हो चुकी महिंद्रा की 3X0 फुल पैसा वसूल कार है। त्योहारी सीजन शुरू होते ही कंपनी ने अपनी सबसे सस्ती कार की कीमत तत्काल प्रभाव से बढ़ा दी है। महिंद्रा ने 30,000 रुपये तक इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत बढ़ाई है। यानी अब अगर आप दशहरे से लेकर दिवाली या धनतेरस पर इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको अपना मौजूदा बजट बढ़ाना होगा। एक्सयूवी 3एक्स0 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये थी जो टॉप मॉडल के लिए 15.49 लाख रुपये तक जाती थी।
कौन सा वेरिएंट हुआ कितना महंगा
महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के पेट्रोल वेरिएंट से शुरू करें तो कंपनी ने एमएक्स3 प्रो, एएक्स7 और एएक्स7एल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि बेस मॉडल एमएक्स1 और मिड स्पेक एएक्स5 पेट्रोल की कीमत में सबसे ज्यादा 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी हुई है। एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3 और एएक्स5एल के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ा दिए गए हैं। इसके अलावा डीजल वेरिएंट्स में एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3 और एएक्स5 के दाम 10,000 रुपये तक बढ़ गए हैं, वहीं डीजल एमएक्स2, एमएक्स3 प्रो, एएक्स7 और एएक्स7एल की कीमत में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।
किस वेरिएंट पर कितनी वेटिंग
बेस एमएक्स1 पर 6 महीने तक वेटिंग मिल रही है। इसके अलावा एमएक्स2 और एमएक्स2 प्रो पर 3 से 4 महीना, एमएक्स3 और एमएक्स3 प्रो पर 3 से 4 महीना, एएक्स5 पर 4 महीने तक और बाकी सभी वेरिएंट्स पर 2 से 3 महीना वेटिंग दी जा रही है। ऐसे में अगर आपको नई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 की डिलीवरी मनचाहे समय पर चाहिए, तो इसके लिए आपको नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर जाकर बात करनी चाहिए और तुरंत इसकी बुकिंग भी करा देनी चाहिए।
लुक और स्टाइल जोरदार
नई एक्सयूवी 3X0 को 9 ट्रिम्स - एमएक्स1, एमएक्स2, एमएक्स2 प्रो, एमएक्स3, एमएक्स3 प्रो, एएक्स5, एएक्स एल, एएक्स7 और एएक्स7 एल में पेश किया गया है। बेसलुक की बात करें तो एक्सयूवी300 के मुकाबले नई एक्सयूवी 3X0 बिल्कुल अलग है। कार के एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट पूरी तरह अलग डिजाइन के हैं, वहीं एलईडी डीआरएल का आकार भी बदल गया है। नई ग्रिल, नए बंपर्स और सी-शेप के एलईडी टेललाइट्स इसे आकर्षक बनाते हैं और पिछले हिस्से में लगा एलईडी लाइट बार इसपर चार चांद लगाता है।
फीचर्स में जोरदार SUV
महिंद्रा एक्सयूवी 3X0 के केबिन को भी लगभग पूरी तरह बदल दिया गया है। इसका डैशबोर्ड काफी आकर्षक है और यहां आपको 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेंगे। इसके साथ ही एसयूवी के बूट स्पेस को भी 257 लीटर से बढ़ाकर 295 लीटर कर दिया गया है। यहां डुअल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिॉनिक पार्किंग ब्रेक्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और कारप्ले, एलेक्सा इंटीग्रेशन, 7-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग और कनेक्टेड कार फीचर्स मिलते हैं।
ADAS और इंजन धांसू
सेफ्टी की बात करें तो 3X0 के टॉप मॉडल को 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस दिया गया है। इसकी मदद से अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, स्पॉट मॉनिटरिंग, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट के अलावा व्हीकल डायनामिक कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। महिंद्रा एक्सयूवी 3X0 के साथ 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 110 बीएचपी ताकत और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिला है जो 115 बीएचपी ताकत और 300 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited