New Mahindra XUV 3X0 के साथ मिलेंगी पैनोरमिक स्कायरूफ, सेगमेंट में पहली बार

New Mahindra XUV 3X0 Skyroof: महिंद्रा अपनी नई एक्सयूवी 3एक्स0 29 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस एसयूवी के साथ सेगमेंट की सबसे बड़ी सनरूफ दी गई है जिसे स्कायरूफ नाम दिया है। ये सेगमेंट की पहली डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ भी है।

ये सेगमेंट की पहली सनरूफ भी है जो डुअल-पैन पैनोरमिक है

मुख्य बातें
  • Mahindra XUV 3X0 को मिलेगी स्कायरूफ
  • सेगमेंट की पहली डुअल पैन पैनोरमिक सनरूफ
  • 29 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगी नई एसयूवी

New Mahindra XUV 3X0 Skyroof: महिंद्रा भारतीय मार्केट में 29 अप्रैल को नई एक्सयूवी 3एक्स0 लॉन्च करने वाली है जिसके साथ सेगमेंट में सबसे बड़ी सनरूफ मिलने वाली है। महिंद्रा ने इसे स्कायरूफ नाम दिया है जो वाकई बड़े साइज की है। ये सेगमेंट की पहली सनरूफ भी है जो डुअल—पैन पैनोरमिक है। कंपनी नई एक्सयूवी 3एक्स0 के साथ खूब सारे नए फीचर्स भी देने वाले है जिससे मुकाबले में ये गाकी कारों के मुकाबले बहुत हाइटेक हो जाएगी। महिंद्रा इस नई कार को मुकाबले के हिसाब से बहुत जोरदार और पैसा वसूल बनाने वाली है। इस नई एसयूवी को लॉन्च से पहले एक बार फिर टेस्टिंग करते देखा गया है जो अब बिना स्टिकर्स के जल्द नजर आएगी।

टॉप मॉडल ADAS के साथ आएगा?

महिंद्रा ऑटोमोटिव बहुत जल्द मार्केट में नई एक्सयूवी3X0 एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो बड़े बदलावों के साथ पेश की जाएगी। हाल में ये नई फेसलिफ्ट एसयूवी टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जिसमें इसकी बहुत सी जानकारी उजागर हो गई है। हाल में दिखा मॉडल नई एक्सयूवी3X0 का मिड वेरिएंट है जिसके साथ एडीएएस नहीं मिला है। कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो इसका टॉप मॉडल एडीएएस के साथ आएगा, या अब इसे ये फीचर मिलेगा ही नहीं। कंपनी इसके अलावा लगातार 5 दरवाजों वाली थार की टेस्टिंग भी कर रही है जिसे जल्द देश के मार्केट में लाया जाएगा।

End Of Feed