Mahindra XUV 3XO Vs Maruti Brezza: XUV 3XO या ब्रेजा, फीचर्स से माइलेज तक कौन सी कार है बेस्ट?

कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने XUV 3XO को भारत में लॉन्च किया था। अन्य कई कारों के साथ यह कार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की पॉपुलर SUV, ब्रेजा के साथ भी मुकाबला करती है। आइये दोनों कारों की तुलना करते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए कौन सी कार बेहतर है?

Mahindra XUV 3XO Vs Maruti Brezza

XUV 3XO या ब्रेजा, फीचर्स से माइलेज तक कौन सी कार है बेस्ट?

Mahindra XUV 3XO Vs Maruti Brezza: कुछ समय पहले ही भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO को भारत में लॉन्च किया था। यह कार कई मामलों में अपने सेगमेंट की अन्य कारों से आगे है और जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ दमदार इंजन भी ऑफर करती है। भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कारें बहुत पसंद की जाती हैं और XUV 3XO भारत में इस सेगमेंट की कई कारों के साथ मुकाबला करती है। ऐसे ही एक कार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की ब्रेजा भी है। आइये दोनों कारों की तुलना करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेहतर है?

मारूति ब्रेजामहिंद्रा XUV 3XO
इंजन1462cc1197cc
ताकत101 हॉर्सपावर109 हॉर्सपावर
कीमत8.32 लाख रुपये7.49 लाख रुपये
माइलेज17.38 किलोमीटर प्रतिलीटर18.89 किलोमीटर प्रति लीटर
एयरबैग2 एयरबैग6 एयरबैग

कीमत और इंजन

इससे पहले कि हम दोनों कारों के बीच मौजूद फर्क के बारे में जानें हम आपको बता दें कि यहां दोनों ही कारों के बेस मॉडल की तुलना की गई है। महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है जबकि ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.34 लाख रुपये है। महिंद्रा XUV 3XO में 1197cc का इंजन है जबकि मारुती ब्रेजा में 1462cc का इंजन देखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें: जैगुआर की ये कार भारत में अब नहीं आएगी नजर, जानिये क्या है वजह

ताकत और माइलेज

XUV 3XO का इंजन 109 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है जबकि ब्रेजा का इंजन सिर्फ 101हॉर्सपावर की ताकत जनरेट कर सकता है। XUV 3XO आपको 18.89 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है जबकि मारूति ब्रेजा आपको 17.38 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी।

अन्य फीचर्स और सेफ्टी

दोनों ही कारों में आपको रियर AC वेंट, वायरलेस चार्जर, पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं लेकिन XUV 3XO में ड्राईवर और को-ड्राईवर को हीटेड सीट्स भी ऑफर की जाती हैं। सेफ्टी की बात करें तो XUV 3XO में आपको 6 एयरबैग मिलते हैं जबकि ब्रेजा में 2 ही एयरबैग मिलते हैं। इसके साथ ही दोनों ही कारों में ABS और EBD जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited