Mahindra XUV 3XO Vs Maruti Brezza: XUV 3XO या ब्रेजा, फीचर्स से माइलेज तक कौन सी कार है बेस्ट?

कुछ समय पहले ही महिंद्रा ने XUV 3XO को भारत में लॉन्च किया था। अन्य कई कारों के साथ यह कार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की पॉपुलर SUV, ब्रेजा के साथ भी मुकाबला करती है। आइये दोनों कारों की तुलना करते हैं और यह जानने की कोशिश करते हैं कि आपके रोजाना इस्तेमाल के लिए कौन सी कार बेहतर है?

XUV 3XO या ब्रेजा, फीचर्स से माइलेज तक कौन सी कार है बेस्ट?

Mahindra XUV 3XO Vs Maruti Brezza: कुछ समय पहले ही भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV XUV 3XO को भारत में लॉन्च किया था। यह कार कई मामलों में अपने सेगमेंट की अन्य कारों से आगे है और जबरदस्त फीचर्स के साथ-साथ दमदार इंजन भी ऑफर करती है। भारत में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कारें बहुत पसंद की जाती हैं और XUV 3XO भारत में इस सेगमेंट की कई कारों के साथ मुकाबला करती है। ऐसे ही एक कार देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी की ब्रेजा भी है। आइये दोनों कारों की तुलना करते हैं और जानने की कोशिश करते हैं कि कौन सी कार आपके लिए बेहतर है?

मारूति ब्रेजामहिंद्रा XUV 3XO
इंजन1462cc1197cc
ताकत101 हॉर्सपावर109 हॉर्सपावर
कीमत8.32 लाख रुपये7.49 लाख रुपये
माइलेज17.38 किलोमीटर प्रतिलीटर18.89 किलोमीटर प्रति लीटर
एयरबैग2 एयरबैग6 एयरबैग

कीमत और इंजन

इससे पहले कि हम दोनों कारों के बीच मौजूद फर्क के बारे में जानें हम आपको बता दें कि यहां दोनों ही कारों के बेस मॉडल की तुलना की गई है। महिंद्रा XUV 3XO की शुरुआती कीमत 7.49 लाख रुपये है जबकि ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.34 लाख रुपये है। महिंद्रा XUV 3XO में 1197cc का इंजन है जबकि मारुती ब्रेजा में 1462cc का इंजन देखने को मिलता है।

End Of Feed