टेस्टिंग के दौरान नजर आई Mahindra XUV.e9, मिल सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स

महिंद्रा को उसकी दमदार SUVs के लिए जाना जाता है। देश में इलेक्ट्रिक कारों को भी काफी पसंद किया जा रहा है और ऐसे में महिंद्रा भी इस सेगमेंट में अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही है। इस फैसले के तहत कंपनी इस साल के अंत से नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की शुरुआत कर सकती है। कंपनी की XUV.e9 इलेक्ट्रिक कूप कार को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल यह कार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Mahindra XUV.e9

टेस्टिंग के दौरान नजर आई Mahindra XUV.e9, मिल सकते हैं ये धाकड़ फीचर्स

Mahindra XUV.e9: महिंद्रा को उसकी दमदार SUVs के लिए जाना जाता है। देश में इलेक्ट्रिक कारों को पसंद करने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है और इसे ध्यान में रखते हुए कंपनी अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में भी अपनी पहचान बनाना चाहती है। इस साल के अंत से कंपनी अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों के लॉन्च की शुरुआत कर सकती है। इस साल के अंत में XUV.e8 को लॉन्च किया जाएगा। साथ ही 2025 में महिंद्रा भारत में XUV 700 आधारित इलेक्ट्रिक कूप कार XUV.e9 को लॉन्च कर सकती है। अब हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं कि इस कार में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

बैटरी क्षमता (संभावित)600-80 kWh
रेंज (संभावित)500 किलोमीटर
लॉन्च की तारिख (संभावित)2025
इलेक्ट्रिक मोटरसिंगल इलेक्ट्रिक मोटर आधारित सिस्टम
XUV.e9 का डिजाईन

कार में आगे और पीछे नए डिजाईन वाले बम्पर देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही कार में नई वर्टीकल हेडलाइट भी देखने को मिल सकती है। कार में L शेप वाली DRL भी देखने को मिल सकती है और कार में आगे के साथ-साथ पीछे भी LED लाइट बार देखने को मिल सकता है। कार के एलॉय व्हील्स में भी बदलाव देखने को मिल सकता है और कार में नए डिजाईन वाले एलॉय व्हील्स लगाये जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Second Hand Car Tips: खरीदने जा रहे हैं सेकेंड हैंड कार, इन बातों का रखें खास ध्यान

XUV.e9 ताकत और फीचर्स

रिपोर्ट्स के अनुसार कार में 60-80 kWh क्षमता वाली बैटरी देखने को मिल सकती है और कार में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप देखने को मिल सकता है। XUV700 पर आधारित इस इलेक्ट्रिक कूप कार में 500 किलोमीटर तक की रेंज भी मिल सकती है। कार में मौजूद अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में ड्राइव मोड सेलेक्ट करने के लिए रोटरी मोटर, मल्टीफंक्शनल फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, नया गेयर लीवर और पनारोमिक सनरूफ जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited