टेस्टिंग करती दिखी Mahindra XUV.e9, सनरूफ और ADAS जैसे धाकड़ फीचर्स से होगी लोडेड

महिंद्रा ने हाल ही में थार रॉक्स को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। महिंद्रा की तरफ से लॉन्च की जाने वाली महत्त्वपूर्ण कारों में से एक XUV.e9 भी है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। XUV.e9 एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक SUV है और कार में पैनारोमिक सनरूफ से लेकर लेवल 2 ADAS जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

टेस्टिंग करती दिखी Mahindra XUV.e9, सनरूफ और ADAS जैसे धाकड़ फीचर्स से होगी लोडेड

Mahindra XUV.e9: महिंद्रा को धाकड़ SUVs बनाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी ऑफ रोड किंग कही जाने वाली ‘थार’ के 5 दूर वेरिएंट, महिंद्रा थार रॉक्स को लॉन्च किया है। इस कार की खूब तारीफ हो रही है और कार कई एडवांस्ड फीचर्स से भी लोडेड है। इसी बीच टेस्टिंग के दौरान महिंद्रा की XUV.e9 को स्पॉट किया गया है। XUV.e9 एक 5 सीटर इलेक्ट्रिक SUV कार होगी और महिंद्रा द्वारा लॉन्च की जाने वाली कारों में यह एक महत्त्वपूर्ण लॉन्च है, क्योंकि फिलहाल भारत में महिंद्रा की सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक कार, XUV 400, मौजूद है। आइये जानते हैं इस कार में क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

इन धाकड़ फीचर्स से होगी लोडेड
XUV.e9 को पहले भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। कार के कैबिन में तीन स्क्रीन सेटअप देखने को मिल सकता है। इनमें से एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए, एक ड्राइवर डिस्प्ले के लिए और एक स्क्रीन को-पैसेंजर के लिए ऑफर की जा सकती है। साथ ही कार में टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव मोड सेलेक्टर और पैनारोमिक सनरूफ और लेवल 2 ADAS जैसे फीचर्स भी ऑफर किये जा सकते हैं।
End Of Feed