New Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट लॉन्च को तैयार, जानें कितनी बदल गई ये सस्ती एसयूवी
Mahindra XUV300 Facelift Launch: महिंद्रा एंड महिंद्रा बहुत जल्द भारतीय मार्केट में एक्सयूवी300 का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है। ये एक्सटीरियर और इंटीरियर में बड़े बदलावों के साथ आ रही है और मुकाबले को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसे तैयार किया है।
स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 की तर्ज पर ये भी सेल्स में कमाल दिखा सकती है।
- महिंद्रा की नई एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट
- भारत में जल्द लॉन्च होगी नई एसयूवी
- मुकाबले के हिसाब से तैयार हुई कार
Mahindra XUV300 Facelift Launch: महिंद्रा जल्द भारत में नई एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है जो कई बड़े बदलावों के साथ आ रही है। ये कार बिक्री में बड़ा कमाल नहीं कर पाई थी, लेकिन अब महिंद्रा ने मुकाबले को देखते हुए इसे तैयार किया है और स्कॉर्पियो और एक्सयूवी700 की तर्ज पर ये भी सेल्स में कमाल दिखा सकती है। हाल में दिखा मॉडल नई एक्सयूवी300 का मिड वेरिएंट है जिसके साथ एडीएएस नहीं मिला है। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो इसका टॉप मॉडल एडीएएस के साथ आएगा, या इसे ये फीचर मिलेगा ही नहीं। कंपनी इसके अलावा लगातार 5 दरवाजों वाली थार की टेस्टिंग भी कर रही है जिसे जल्द देश के मार्केट में लाया जाएगा।
कितनी बदली एक्सयूवी300
महिंद्रा की नई एक्सयूवी300 दिखने में लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही है, हालांकि इसमें कुछ मामूली बदलाव देखने को मिले हैं। महिंद्रा इस कार के साथ कनेक्टेड एलईडी लाइटबार देने के अलावा कई अन्य बदलाव करने वाली है। कार का पिछला हिस्सा लगभग समान नजर आ रहा है, हालांकि इसकी बॉडी में कुछ बदलाव मिलने की संभावना भी जताई गई है। इन बदलवों में दूसरे डिजाइन की ग्रिल, बोनट और बंपर्स शामिल हैं। बदली हुई एसयूवी ना सिर्फ एक्सटीरियर से, बल्कि इंटीरियर से भी ताजा नजर आएगी।
ये भी पढ़ेंः 3 अप्रैल को Toyota भारत ला रही नई कार, होगी कंपनी की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट एसयूवी
कितना दमदार होगा इंजन
नई महिंद्रा एक्सयूवी300 के साथ सी आकार के एलईडी डीआरएल और नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी मिल सकते हैं। केबिन पर नजर डालें तो यहां नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और नया सेंटर कंट्रोल मिलने की संभावना है। इसके अलावा कार का केबिन भी लगभग मौजूदा मॉडल जैसा ही होगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि महिंद्रा इन नई कार के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन देने वाली है। कुल मिलाकर नई एक्सयूवी300 मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी अलग और आधुनिक होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
Honda Amaze के ZX वेरिएंट पर टूट पड़े ग्राहक, कुल बुकिंग का 60 फीसदी इसी के लिए
KTM ने शुरू की दो नई बाइक्स की बुकिंग, जानें कितनी खास हैं Adventure S और Enduro R
TVS Ronin 2025 जनवरी में होगी लॉन्च, यहां जानें इसके खास फीचर्स
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited