जल्द आ रहा Mahindra की सबसे सस्ती XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल, प्रोडक्शन के लिए तैयार

Mahindra XUV300 Facelift: महिंद्रा बहुत जल्द भारत में नई एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट लॉन्च करने वाली है जो कंपनी की सबसे सस्ती एसयूवी है। हाल में इसका टेस्ट मॉडल फिर से नजर आया है जो एलईडी टेललैंप्स और कनेक्टिंग लाइट बार के साथ प्रोडक्शन रेडी दिखा है।

हाल मे फिर ये सयवी टे्टि ौर नज आई है जो पू रह टिकर्स ढंकी दिखी

मुख्य बातें
  • जल्द आ रही महिंद्रा XUV300 फेसलिफ्ट
  • टेस्टिंग के दौरान फिर नजर आई एसयूवी
  • एलईडी टेललैंप्स और कनेक्टिंग लाइट बार

New Mahindra XUV300 Facelift: महिंद्रा अपनी एंट्री लेवल एसयूवी एक्सयूवी300 के फेसलिफ्ट मॉडल पर तेजी से काम कर रही है और भारतीय सड़कों पर लगातार इसकी टेस्टिंग जारी है। आने वाले कुछ ही महीनों में महिंद्रा अपनी सबसे सस्ती इस एसयूवी से पर्दा हटा सकती है। कंपनी का पैटर्न देखें तो आने वाले नेशनल हॉलिडे यानी 15 अगस्त को संभवतः ये भारत में लॉन्च की जाएगी। हाल में फिर ये एसयूवी टेस्टिंग के दौरान नजर आई है जो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी दिखी। ये टेस्ट मॉडल प्रोडक्शन के लिए लगभग तैयार लग रहा है जिसके पिछले हिस्से में सी आकार के एलईडी टेललैंप्स और कनेक्टिंग लाइट बार दिखा है।

कितनी बदली एक्सयूवी300

ममहिंद्रा की नई एक्सयूवी300 दिखने में लगभग मौजूदा मॉडल जैसी ही है, हालांकि इसमें कुछ मामूली बदलाव देखने को मिले हैं। महिंद्रा इस कार के साथ कनेक्टेड एलईडी लाइटबार देने के अलावा कई अन्य बदलाव करने वाली है। कार का पिछला हिस्सा लगभग समान नजर आ रहा है, हालांकि इसकी बॉडी में कुछ बदलाव मिलने की संभावना भी जताई गई है। इन बदलवों में दूसरे डिजाइन की ग्रिल, बोनट और बंपर्स शामिल हैं। कुल मिलाकर लुक और स्टाइल के मामले में ये नई एसयूवी पिछले मॉडल से लगभग पूरी तरह अगल हो सकती है।

End Of Feed