Mahindra XUV400 बनी सेफ्टी में 5-स्टार SUV, बच्चों और वयस्कों के लिए पूरे सितारे

Mahindra XUV400 Safety Rating: वयस्कों की सेफ्टी के लिए इस ईवी को 32 में से 30.38 पॉइंट मिले हैं, वहीं बच्चों की सेफ्टी के लिए एसयूवी को 49 में से 43 अंक दिए गए हैं। बैरियर टेस्ट में इसे 16 में से 14.38 और साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 16 अंक मिले हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है।

BNCAP क्रैश टेस्ट में XUV400 को बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है

मुख्य बातें
  • महिंद्रा एक्सयूवी400 बनी 5-स्टार SUV
  • बीएनसीएपी ने किया इसका क्रैश टेस्ट
  • बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए 5-स्टार

Mahindra XUV400 Safety Rating: महिंद्रा की इकलौती इलेक्ट्रिक एसयूवी अब सेफ्टी में 5-स्टरी बन गई है। हाल में भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्रम ने इसका क्रैश टेस्ट करके देखा है, इसमें महिंद्रा एक्सयूवी400 ने सभी 5 सितारे हासिल कर लिए हैं। बीएनसीएपी क्रैश टेस्ट में एक्सयूवी400 को बच्चों और वयस्कों दोनों के लिए 5-स्टार रेटिंग मिली है। वयस्कों की सेफ्टी के लिए इस ईवी को 32 में से 30.38 पॉइंट मिले हैं, वहीं बच्चों की सेफ्टी के लिए एसयूवी को 49 में से 43 अंक दिए गए हैं। बैरियर टेस्ट में इसे 16 में से 14.38 और साइड मूवेबल बैरियर टेस्ट में 16 में से 16 अंक मिले हैं। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है।

456 किमी तक मिलेगी रेंज

महिंद्रा एक्सयूवी400 ईसी कम दमदार वेरिएंट है जिसके साथ 34.5 किलोवाट-आर बैटरी लगाई गई है। ये बैटरी पैक 159 पीएस ताकत और 310 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, सिंगज चार्ज में ये बैटरी पैक 375 किमी तक रेंज देता है। इसे 3.3 किलोवाट और 7.2 किलोवाट चार्जर के विकल्प दिए गए हैं। एक्सयूवी400 ईएल की बात करें तो इसे 39.4 किलोवाट-आर लिथियम-आयन बैटरी पैक मिला है जो सिंगल चार्ज में इसे 456 किमी तक रेंज देता है, ताकत दोनों वेरिएंट की समान है।

End Of Feed