XUV400 Auction: आनंद महिंद्रा से मिलने का मौका... कंपनी की इस कार के लिए लगानी होगी बोली

Mahindra Group के चेयरमैन Anand Mahindra ने Twitter पर ये जानकारी दी है कि बोली कितनी जा चुकी है. महिंद्रा XUV400 इलेक्ट्रिक की पहली यूनिट समाज सेवा के उद्देश्य से नीलाम की जा रही है और इसके लिए बोली शुरू की जा चुकी है.

शुर होन मह 21 मिन मे 1 करो रुपय ज्याद बोल चुक

मुख्य बातें
  • महिंद्रा XUV400 की बोली शुरू
  • 21 मिनट में 1 करोड़ के पार पहुंची
  • आनंद महिंद्रा सौंपेंगे कार की चाबी

Mahindra XUV400 Electric Auction: महिंद्रा ग्रुप ने अपनी सबसे पहली XUV400 इलेक्ट्रिक कार की नीलामी समाज सेवा के लिए करने का फैसला लिया है. महिंद्रा के चीफ डिजाइनर और फैशन डिजाइनर रिजिम दादू ने मिलकर अपने ही किस्म की इकलौती कार को तैयार किया है. बता दें कि बोली शुरू होने के महज 21 मिनट में ही 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लग चुकी है और 31 जनवरी तक लोग इस कार के लिए बोली लगा सकते हैं. ये भी बता दें कि जो भी सबसे बड़ी बोली लगाकर महिंद्रा XUV400 की पहली यूनिट अपने नाम करेगा, महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा खुद उन्हें इस कार की चाबी सौंपेंगे.

संबंधित खबरें

Mahindra XUV400 Launched In India

संबंधित खबरें

21,000 रुपये में करें बुकिंग

संबंधित खबरें
End Of Feed